अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस कब है | International Nurses Day 2024 Theme and Significance in Hindi

International Nurses Day 2024: वर्ष 2020 में आई कोरोना महामारी के प्रकोप के कारण विश्व भर में स्वास्थ्य आपातकालीन स्थिति बन आई थी| उस समय स्वास्थ्य देखभाल-कर्मी किसी योद्धा के रूप में सामने आये थे| स्वास्थ्य कर्मियों में डॉक्टरों के साथ निस्वार्थ भाव से काम करने वाले नर्सों का योगदान भी हमेशा याद रखा जाएगा| साल में आने वाले अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस के उपलक्ष्य में हमें उनके प्रति और उनके परिवार के प्रति सम्मान दिखाने का मौका होता है| आइये जानते हैं अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस कब मनाया जाता है और क्या है इस वर्ष की थीम (International Nurses Day 2024 Theme):
happy International nurses day 2024

अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस कब मनाया जाता है (International Nurses Day is celebrated on)

अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस (International Nurses Day) प्रत्येक वर्ष 12 मई को समाज के लिए नर्सों के योगदान को याद करते हुए दुनिया भर में मनाया जाता है| इस दिन को चुने जाने के पीछे का कारण, आधुनिक नर्सिंग की संस्थापक कही जाने वाली फ्लोरेंस नाइटिंगेल की सालगिरह है| 

अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस 2024 की थीम (International Nurses Day 2024 Theme)

प्रतिवर्ष अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस पर एक थीम इंटरनेशनल कॉउन्सिल ऑफ़ नर्सेस (ICN) द्वारा घोषित की जाती है| इस वर्ष की थीम "Our Nurses Our Future: The economic power of care" रखी गई है|   

स्वास्थ्य देखभाल की रीढ़ होने के बावजूद, नर्सिंग को अक्सर वित्तीय बाधाओं और सामाजिक अवमूल्यन का सामना करना पड़ता है| अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस 2024 का उद्देश्य पुरानी धारणाओं को नयी आकृति प्रदान करना है, जिससे नर्सिंग में रणनीतिक निवेश के द्वारा नर्सों को आर्थिक और सामाजिक लाभ प्राप्त हो सके|

happy international nurses day

अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस | International Nurses Day 2024 Significance

एक नर्स में मानवता, करुणा, सहानुभूति और अंतरंगता की भावना होती है| वह सभी प्रकार के रोगियों की देखभाल करती है और उपचार के दौरान डॉक्टरों की मदद करती है| वह डॉक्टर के निर्देशानुसार वार्ड में बिस्तर पर लेटे हुए सभी रोगियों को दवाइयाँ देती है| वह समय पर भोजन, पानी और स्वच्छता का ध्यान रखती है|    

नर्सिंग की कमी सार्वजनिक स्वास्थ्य के लिए एक गंभीर खतरा है और इसे अब संबोधित किया जाना चाहिए| 
 
happy international nurses day


Frequently asked Questions:
1.Founder of Modern Nursing
Florence Nightingale
2.International Council of Nurses, Headquarter
Geneva, Switzerland
3.National Doctor's Day India 1st July


अन्य महत्वपूर्ण दिनों के लिए महीने पर क्लिक करें: 
 October 

Post a Comment

0 Comments