रेलवे में NOCONC का क्या मतलब होता है | NOCONC meaning in IRCTC in Hindi

NOCONC meaning in IRCTC: भारतीय रेलवे बुजुर्गों को ट्रेन में यात्रा करने पर उन्हें यात्रा टिकट के किराए में छूट प्रदान करता है| आइये जानते हैं यह छूट कितनी होती है, क्या हैं इसके लिए नियम और रेलवे में NOCONC का क्या मतलब होता है (NOCONC meaning in IRCTC in Hindi):

noconc meaning in railway

वरिष्ठ नागरिकों को मिलने वाली इस छूट को कोविड-19 महामारी के दौरान वापस ले ली गया था| वर्तमान समय में भी वरिष्ठ नागरिकों को किराये में रियायत पर प्रतिबंध लगा हुआ है| भारतीय रेलवे द्वारा उत्पन्न कम राजस्व को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है| 


वरिष्ठ नागरिकों के लिए रेलवे में रियायत (Senior Citizen Concession in Railway)

भारतीय रेलवे न्यूनतम 60 वर्ष के पुरुष वरिष्ठ नागरिकों और न्यूनतम 58 वर्ष की महिला वरिष्ठ नागरिकों को मेल/एक्सपे्रस/राजधानी/शताब्दी/जन शताब्दी/दुरंतो समूह की ट्रेनों के सभी वर्गों के किराए में रियायत प्रदान करती है| पुरुषों को 40 प्रतिशत और महिलाओं को 50 प्रतिशत की छूट मिलती है| 


कैसे ले सकते हैं फायदा  

हर सीनियर सिटिजन अपने रेल किराए में इस छूट का फायदा उठा सकता है| टिकट बुक करते समय अपनी सही उम्र दर्ज करनी होती है, जिसके बाद उससे रियायत के बाद का किराया ही वसूला जाता है| इसके लिए यात्री को यात्रा के दौरान अपने साथ अपनी उम्र का प्रमाणपत्र साथ रखना होता है| ऑनलाइन रेलवे टिकट बुक करते समय आइआरसीटीसी की साइट पर सीनियर सिटिजन कन्सेशन के तहत अवेल कन्सेशन का ऑप्शन चुनना होता है| 


सीनियर सिटिजन रेलवे में मिलने वाले वरिष्ठ नागरिकों के कन्सेशन के छूट के पैसों को छोड़ भी सकते हैं| उनके छोड़े गए पैसों को भारतीय रेलवे अन्य विकास कार्यों में इस्तेमाल करता है| यात्री अपनी मर्जी से इस छूटे के पूरे या फिर आधे पैसे छोड़े सकते हैं| इसके लिए ऑनलाइन टिकट बुक करते समय सीनियर सिटिजन कनसेशन के तहत फोरगो कनसेशन पर क्लिक करना होता है| 

NOCONC meaning in IRCTC in Hindi

NOCONC : No Concession 

यदि वरिष्ठ नागरिक यात्री रियायत लेने के लिए तैयार नहीं है, तो वे NOCONC का विकल्प चुन सकते हैं जहां सिस्टम रियायत किराए के बजाय सामान्य किराया लेता है| रेलवे में एनओसीओसी का अर्थ है कि वरिष्ठ नागरिक रियायत लेने के इच्छुक नहीं हैं, वे एनओसीओसी का विकल्प चुन सकते हैं जहां सिस्टम पूरा किराया वसूलता है| हालाँकि वर्तमान में इस रियायत पर पर रोक लगाई हुई है| 

Post a Comment

0 Comments