DPWL Means in Railway in Hindi: भारतीय रेलवे के कर्मचारियों को कई बार ड्यूटी में अपने हेडक्वार्टर स्टेशन से दूर दूसरे शहर जाना पड़ता है| ऐसे में उन कर्मचारियों को रेल यात्रा के लिए ड्यूटी पास दिया जाता है| कई बार उस पास से रेल टिकट बुक करने पर सीट आवंटित नहीं होती और टिकट पर DPWL लिखा आता है| आइये जानते हैं रेलवे में DPWL का क्या मतलब होता है (DPWL Means in Railway in Hindi):
रेलवे में DPWL का क्या मतलब है (What is DPWL in Railway)
DPWL full form in railway: Duty Pass Waiting List
DPWL का मतलब है ड्यूटी पास प्रतीक्षा सूची| ड्यूटी पर जाने वाले रेल कर्मचारी जब ड्यूटी पास से रेल टिकट बुक करते हैं, तो यह जरुरी नहीं होता कि उन्हें टिकट कन्फर्म ही मिलेगी| एक किसी मुख्य स्टेशन के लिए ड्यूटी पास की सीटें फिक्स रहती हैं| यदि उस तय संख्या से अधिक सीट ड्यूटी पास पर बुक हो रही हैं, तो तय संख्या की बर्थ आरक्षित होने के बाद कर्मचारी को वेटिंग में टिकट मिलती है और उसके टिकट पर वेटिंग का प्रकार ड्यूटी पास वेटिंग लिस्ट यानि DPWL होता है|
यहाँ पर गौर करने की बात यह है कि ड्यूटी पास प्रतीक्षा सूची है लेकिन वास्तव में इसमें रेलवे कर्मचारी को मिलने वाले सभी प्रकार के पास, जैसे प्रिविलेज पास, पीटीओ आदि शामिल होते हैं| यानि अगर रेलवे कर्मचारी, उसे मिलने वाले प्रिवेलेज पास, पीटीओ आदि से रेल टिकट बुक करता है, तो उसे रेलवे ड्यूटी के लिए आवंटित बर्थ संख्या में से ही आरक्षित सीट मिलेगी| यदि ड्यूटी कोटा की सभी सीट बुक हो जाती हैं तो उसके बाद बुकिंग करवाने वाले रेल कर्मचारियों को टिकट वेटिंग पर मिलती है| और इस वेटिंग का प्रकार ड्यूटी पास वेटिंग लिस्ट यानि 'DPWL' होता है|
ट्रेन में बर्थ आरक्षित करवाने पर यदि हमें वेटिंग में टिकट मिलती है तो उसमें कुछ इस तरह से वेटिंग नंबर अंकित होता है:
DPWL13/WL6
इससे यात्रियों को यह तो पता होता है कि ड्यूटी पर कन्फर्म रिजर्वेशन वाले यात्री अगर अपनी टिकट रद्द करते हैं तो सूची में क्रम अनुसार वेटिंग वाले यात्रियों की बर्थ कन्फर्म होती है| लेकिन कितने यात्रियों के टिकट रद्द करने पर वेटिंग टिकट कन्फर्म होगी|
DPWL के बाद लिखी वेटिंग संख्या अभी तक उस स्टेशन से ड्यूटी कोटा पर वेटिंग में आरक्षित करवाई गई टिकटों की संख्या होती है| यानी अगर टिकट पर DPWL50 लिखा है, तो इसका अर्थ हुआ कि वहां से वेटिंग में 50 टिकट बुक कराई गई हैं| इसी के साथ लिखे वेटिंग लिस्ट संख्या मौजूदा वेटिंग को दर्शाती है| उदाहरण के तौर पर यदि टिकट बुक करवाते समय वर्तमान स्थिति में DPWL10/WL3 लिखा हुआ है, तो इसका अर्थ हुआ कि वेटिंग में 10 टिकट बुक हुई हैं पर इस समय वेटिंग में कुल 03 टिकट हैं और वेटिंग में टिकट बुक करने पर अगली टिकट की वेटिंग क्रम संख्या 04 होगी|
DPWL के कन्फर्म होने के चांस
DPWL वाली टिकट यानि ड्यूटी कोटा पर वेटिंग में बुक करवाई टिकट तभी कन्फर्म होगी जब ड्यूटी (प्रिवेलेज, पीटीओ, ड्यूटी पास आदि) पर बुक हुई कन्फर्म टिकट रद्द हो| इसके अलावा रेल कर्मचारी वेटिंग टिकट को रेलवे इमरजेंसी कोटा के तहत भी बुक करवा सकता है|
0 Comments