भारत में प्रतिदिन करोड़ो यात्री ट्रेन का सफर करते हैं| ऐसे में ट्रेन की कन्फर्म सीट/बर्थ मिलना एक चुनौतीपूर्ण कार्य होता है, खासकर त्योहारों के समय तो यह और भी मुश्किल होता है| जो लोग ट्रेन में ज्यादा सफर करते हैं उन्होनें अक्सर अपनी टिकट वेटिंग पर आरक्षित करवाई होगी| लेकिन क्या आपको टिकट पर लिखे RLWL का मतलब पता है? आइये जानते हैं:
What is RLWL in Railway?
RLWL full form in railway: Remote Location Waiting List
ट्रेन में बर्थ आरक्षित करवाने पर यदि हमें वेटिंग में टिकट मिलती है तो उसमें कुछ इस तरह से वेटिंग नंबर अंकित होता है:
RLWL13/WL6
इससे यात्रियों को यह तो पता होता है कि कन्फर्म रिजर्वेशन वाले यात्री अगर अपनी टिकट रद्द करते हैं तो सूची में क्रम अनुसार वेटिंग वाले यात्रियों की बर्थ कन्फर्म होती है| लेकिन कितने यात्रियों के टिकट रद्द करने पर वेटिंग टिकट कन्फर्म होगी| इस जानकारी के लिए हमें अपने टिकट पर लिखे RLWL का मतलब पता होना चाहिए|
यदि रेलवे टिकट, लम्बी दुरी वाली ट्रेन के पहले स्टेशन से आखिरी स्टेशन के बीच किसी दो महत्वपूर्ण स्टेशन के बीच की है, तो यात्री की टिकट पर वेटिंग लिस्ट संख्या के साथ RLWL यानि रिमोट लोकेशन वेटिंग लिस्ट संख्या भी अंकित होती है| RLWL प्रतीक्षा सूची वाले टिकटों को एक अलग प्राथमिकता दी जाती है और इन टिकट की कन्फर्मेशन गंतव्य स्टेशन के कन्फर्म टिकट के रद्द होने पर निर्भर होती है| इस श्रेणी के तहत रिमोट लोकेशन वाले रेलवे स्टेशन (मध्यवर्ती रेलवे स्टेशन), ट्रेन के वास्तविक प्रस्थान समय से दो-तीन घंटे पहले अपना चार्ट तैयार करते हैं|
रेलवे द्वारा इन मध्यवर्ती महत्वपूर्ण स्टेशन के लिए कुछ निर्धारित बर्थ आवंटित रहती हैं और RLWL वेटिंग संख्या के कन्फर्म होने की सम्भावना उस विशेष स्टेशन के लिए आवंटित सीटों की संख्या और उस स्टेशन से किसी कन्फर्म टिकट के कैंसिल होने पर निर्भर होती है| इन आवंटित सीटों को इन स्टेशन के लिए स्टेशन बर्थ कोटा भी कहते हैं|
मध्यवर्ती स्टेशन की सभी आवंटित बर्थ में टिकट बुक होने के बाद, आगे क्रम में बुक होने वाली सभी टिकटों में RLWL वेटिंग संख्या लिखी होती है|
RLWL के बाद लिखी वेटिंग संख्या अभी तक उस मध्यवर्ती स्टेशन से वेटिंग में आरक्षित करवाई गई टिकटों की संख्या होती है| यानी अगर टिकट पर RLWL50 लिखा है, तो इसका अर्थ हुआ कि वहां से वेटिंग में 50 टिकट बुक कराई गई हैं| इसी के साथ लिखे वेटिंग लिस्ट संख्या मौजूदा वेटिंग को दर्शाती है| उदाहरण के तौर पर यदि टिकट बुक करवाते समय वर्तमान स्थिति में RLWL50/WL30 लिखा हुआ है, तो इसका अर्थ हुआ कि वेटिंग में 50 टिकट बुक हुई हैं पर इस समय वेटिंग में कुल 30 टिकट हैं और वेटिंग में टिकट बुक करने पर अगली टिकट की वेटिंग क्रम संख्या 31 होगी|
RLWL/Available का मतलब
कई बार वर्तमान स्टेटस में RLWL/Available दर्शाया जाता है| ऐसे केस में स्लैश के बाद वाला शब्द या संख्या ही मौजूदा स्थिति दर्शाती है| यदि टिकट बुक करते समय मौजूदा स्थिति Available है तो यात्री को कन्फर्म टिकट मिलती है| कोच और बर्थ संख्या की जानकारी चार्ट बनने पर एस.एम.एस के जरिये यात्री के मोबाइल नंबर पर प्राप्त हो जाती है|
RLWL वेटिंग टिकट के कन्फर्म होने के चांस
RLWL वेटिंग क्रम के यात्रियों की टिकट कन्फर्म होने के बहुत कम चांस होते हैं| ऐसा इसलिए क्यूंकि रेलवे में सबसे पहले RAC की टिकट को वरीयता दी जाती है, उसके बाद उन यात्रियों की टिकट कन्फर्म होती है जो ट्रेन रूट के पहले स्टेशन से आखिरी स्टेशन तक सफर कर रहे हैं और उनकी वेटिंग GNWL की श्रेणी में है| इसके बाद PQWL का नंबर आता है और अंत में कोई टिकट कैंसिल होने पर RLWL यानि रिमोट लोकेशन वेटिंग लिस्ट की सीट कन्फर्म होती है|
1 Comments
Thanks
ReplyDelete