IRCTC meaning in Hindi: भारत में लाखों-करोड़ों लोग प्रतिदिन भारतीय रेलवे की सेवा लेते हैं और अपने गंतव्य स्टेशन तक पहुँचते हैं| ऐसे में ट्रेन में सीट/बर्थ टिकट बुक करने के लिए यात्री को रेलवे द्वारा प्रदान की जाने वाले सभी सेवाओं की जानकारी होनी चाहिए| रेलवे विभाग ने रेल सम्बंधित कई सेवाओं के लिए IRCTC बनाया है| कई लोगों को आईआरसीटीसी के बारे में पूरी जानकरी नहीं है| आइये जानते हैं आईआरसीटीसी क्या है (IRCTC Full Form) और यह कौन-कौन सी सेवाएं देता है:
आईआरसीटीसी का फुल फॉर्म क्या है (IRCTC Full Form)
आईआरसीटीसी (IRCTC) का फुल फॉर्म है "इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन"|
IRCTC Full form: 'Indian Railway Catering of Tourism Corporation'
आईआरसीटीसी क्या है (What is IRCTC)
आईआरसीटीसी भारतीय रेलवे की एक सहायक कंपनी है, जो ऑनलाइन ट्रेन टिकटिंग कार्य को हैंडल करती है| IRCTC रेल मंत्रालय द्वारा स्थापित किया गया है और ऑनलाइन ई-टिकट बुकिंग और ट्रेन शेड्यूल और PNR स्थिति के बारे में जानकारी देना और टिकट कैंसिल से लेकर कई सेवाएँ प्रदान करता है| आईआरसीटीसी ने भारतीय रेलवे के साथ यात्रा करने वाले आम आदमी के जीवन में क्रांति ला दी है| आईआरसीटीसी ऑनलाइन टिकट बुकिंग प्रणाली आम आदमी के लिए एक वरदान है, जो उसे प्रौद्योगिकी के माध्यम से सशक्त बनाती है| अगस्त, 2002 में शुरू की गई भारतीय रेलवे की इस कंपनी ने देश में इंटरनेट टिकट सेवा शुरू होने के पहले दिन केवल 27 टिकट बुक किए थे| 2002 (लॉन्च के वर्ष) में बुक किए गए 27 आई-टिकटों से, कंपनी 21 मार्च 2022 को बुक किए गए 15.88 लाख ई-टिकटों के रिकॉर्ड तक पहुंच गई है|
टिकट बुक और कैंसिल करने के अलावा IRCTC वेब पोर्टल (www.irctc.co.in) के माध्यम से स्पेशल ट्रेन, लक्ज़री टूरिस्ट ट्रेनें, हवाई यात्रा, रिटायरिंग रूम, होटल, हॉलिडे और खाना भी बुक कर सकते हैं|
ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुकिंग कई थर्ड पार्टी एप्लिकेशन और वेबसाइटों के माध्यम से भी की जा सकती है| IRCTC भारतीय रेलवे का एकमात्र ऑनलाइन टिकट पार्टनर है लेकिन कई अन्य वेबसाइट जैसे 'मेक माय ट्रिप', 'यात्रा डॉट कॉम', 'रेल टिकट ऑनलाइन', 'क्लियर ट्रिप', 'पेटीएम', आदि हैं जिनके माध्यम से रेलवे टिकट बुक करी जा सकती है| लेकिन किसी भी धोखाधड़ी बुकिंग से बचने के लिए, आईआरसीटीसी ने उन सभी यात्रियों के लिए एक पंजीकरण प्रक्रिया अनिवार्य करी है, यानि जो लोग थर्ड पार्टी वेबसाइटों के माध्यम से अपने ट्रेन टिकट बुक करना चाहते हैं, उन्हें आईआरसीटीसी में अकाउंट खोलना अनिवार्य है|
0 Comments