रेलवे में ट्रैक मेंटेनर का क्या कार्य होता है | Railway Track Maintainer

Railway Track Maintainer: भारतीय रेलवे के सुगम और सुरक्षित परिचालन के लिए रेल की पटरी यानि ट्रैक का सही ढंग से कार्य करना बहुत अहम् होता है| इसी कारण भारतीय रेलवे में रेल ट्रैक पर कड़ी निगरानी रखी जाती है| प्रतिदिन रेलवे में कार्यरत 'कीमैन' या पैट्रॉलमैन अपने कार्य क्षेत्र अनुसार ट्रैक पर चलकर रेल के ट्रैक की जांच करता है| इसी प्रकार रेलवे में ट्रैक की निगरानी का जिम्मा ट्रैक मेंटेनर पर भी होता है| आइये जानते हैं क्या होती हैं रेलवे ट्रैक मेंटेनर की जिम्मेदारियां:

trackman work in railway

रेलवे ट्रैक मेंटेनर की जिम्मेदारियां (Duties of Track maintainer) 

ट्रैक मेंटेनर ट्रैक के रखरखाव के उत्तरदायी होते हैं,  ट्रैक मेंटेनर को ट्रैक पर चलना होगा और ट्रैक की स्थिति की जांच करनी होगी, क्लैंप, जोड़ों को कसने/प्रदान करने जैसे छोटे-मोटे काम करने होंगे| रेलवे में ट्रैक मेंटेनर की ड्यूटी में गेटमैन / कीमैन की अनुपस्थिति में उनके बदले कार्य करना, ट्रैक पर गश्त करना शामिल है| इसके अलावा ट्रैक मेंटेनर, गैंगमेट और सुपरवाइजर द्वारा निर्देश मिलने पर सामान  लोडिंग / अनलोडिंग आदि जैसे विभिन्न कर्तव्यों का पालन करने के लिए जिम्मेदार हैं| इसके अतिरिक्त ट्रैक मेंटेनर सीनियर्स द्वारा दिए गए विभिन्न निर्देशों का पालन करता है| 

पढ़ें: रेलवे में ट्रैकमैन की सैलरी | Railway Trackman Working Hours, Promotion And Job Profile

इस प्रकार एक ट्रैक मेंटेनर पटरियों के टूटने पर नजर रखता है| ट्रेनों को उचित सुरक्षित और सुचारू ट्रैक प्रदान करता है| ट्रैक लाइन की हर मरम्मत और रखरखाव पर नज़र रखता है| 

Post a Comment

0 Comments