What is Transit Mixer | ट्रांजिट मिक्सर क्या होता है | Concrete Transit Mixer Manufacturer

कंक्रीट ट्रांजिट मिक्सर: निर्माण क्षेत्र में कंक्रीट ट्रांजिट मिक्सर एक आम मशीन मानी जाती है| यह एक बहुउद्देश्य मशीन होती है जिसका उपयोग कंक्रीट बैचिंग प्लांट से ताजा कंक्रीट के परिवहन के लिए किया जाता है| एक कंक्रीट ट्रांजिट मिक्सर कैसे काम करता है और भारत में कौन हैं कंक्रीट ट्रांजिट मिक्सर मशीन के मुख्य मैन्युफैक्चरर, आइये जानते हैं:     


कंक्रीट ट्रांजिट मिक्सर क्या होता है (What is concrete transit mixer)

एक ट्रांजिट मिक्सर, रेडी मिक्स कंक्रीट को बैचिंग प्लांट से निर्माण स्थल तक ले जाने के लिए उपयोग की जाने वाली मशीन होती है| इस मशीन में एक टिपर ट्रक पर उचित आकार का ड्रम लगा होता है, जिसके लगातार घूमते रहने के कारण कंक्रीट को सेट होने से पहले कंस्ट्रक्शन साइट तक पहुँचाया जाता है| कंक्रीट का इस्तेमाल करने वाली चुनौतीपूर्ण और महत्वपूर्ण परियोजनाओं में ट्रांजिट मिक्सर कंक्रीट को ट्रांसपोर्ट कर के सही प्लेस करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है| 

इसके साथ कंक्रीट ट्रांजिट मिक्सर सामग्री को मिक्स करने के लिए भी इस्तेमाल किये जाते हैं| ऐसी मशीन में ड्राई मटेरियल और पानी डाल दिया जाता है जिसके बाद ट्रांसपोर्ट के दौरान कंक्रीट तैयार हो जाती है| इन कंक्रीट मिक्सर मशीन को सेल्फ लोडिंग कंक्रीट मिक्सर कहते हैं| 


ट्रांजिट मिक्सर कैसे काम करता है (Transit Mixer Working)

कंक्रीट मिक्सिंग ट्रांजिट ट्रक या ट्रांजिट मिक्सर साइट पर कंक्रीट डालने तक ड्रम के लगातार घूमने से कंक्रीट की तरल अवस्था यानि प्लास्टिसिटी को बनाए रखता है| ट्रांजिट मिक्सर में लगे ड्रम के अंदुरुनी भाग में स्पाइरल ब्लेड लगी होती है| 

एक दिशा में गोल घूमने से कंक्रीट अंदर की तरफ जाती है| जब कंक्रीट को निर्माण स्थल के लिए ले जाया जाता है तो ड्रम के घूमने की दिशा यही होती है| जब ट्रांजिट मिक्सर में लगे इस ड्रम को दूसरी दिशा में घुमाया जाता है, तो अंदर लगी ब्लेड की स्क्रू टाइप व्यवस्था कंक्रीट को बाहर की ओर धकेलती है| कंक्रीट ट्रांजिट मिक्सर से बाहर आते ही श्यूट की मदद से सीधा कंक्रीट को निर्माण स्थल पर प्लेस कर दिया जाता है| यदि कंक्रीट ट्रांजिट मिक्सर निर्माण स्थल से दूर है तो कंक्रीट पंप में कंक्रीट को डाला जाता है जहाँ से पाइपलाइन से होते हुए रेडी मिक्स कंक्रीट प्लेस करी जाती है|     

ट्रांजिट मिक्सर की क्षमता कितनी होती है (Capacity of Transit Mixer)

यूँ तो कस्टमर अपनी जरुरत के हिसाब से कस्टमाइज्ड ट्रांजिट मिक्सर खरीद सकते हैं| लेकिन भारत में मौजूद मानक 28T GVW, 3 एक्सल मिक्सर 6,7 और 08 क्यूबिक मीटर ड्रम आकार के साथ आता है, जबकि 35T GVW, 4 एक्सल मिक्सर 09 या 10 क्यूबिक मीटर ड्रम साइज में मिलता है|        

भारत के कुछ मुख्य ट्रांजिट मिक्सर 


Schwing Stetter Concrete Mixer AM 6 


Tata Signa 2823.K RMC STD 6S 

Tata Signa 2821.K RMC STD 6S     

Tata Prima 2830.K REPTO 
Eicher Pro 6028TM
Ashok Leyland 3525RMC
Ashok Leyland 2825RMC
Ashok Leyland 2820RMC
Mahindra Blazo X28 Transit Mixer
BharatBenz 3528C
BharatBenz 2828C


Post a Comment

0 Comments