भारत का सबसे छोटे नाम वाला रेलवे स्टेशन | Ib Railway Station

Shortest Railway Station Name in India: भारत में लाखों लोग प्रतिदिन रेल के माध्यम से सफर करते हैं| दुनिया के सबसे बड़े रेल नेटवर्कों (चौथी सबसे बड़ा रेल नेटवर्क) में शुमार भारतीय रेल देश की अर्थव्यवस्था में भी अहम योगदान देती है| भारतीय रेलवे के अंतर्गत 7000 से भी अधिक रेलवे स्टेशन आते हैं| ऐसे में कई रेलवे स्टेशन अपनी विषेशताओं की वजह से बेहद खास बन जाते हैं| आइये इस लेख में जानते हैं भारतीय रेलवे का सबसे छोटे नाम वाले रेलवे स्टेशन के बारे में (Shortest Railway Station Name in India):

sabse chhota railway station

भारत का सबसे छोटे नाम वाला रेलवे स्टेशन कौन सा है 

Ib Railway Station 

ib railway station

ओडिशा के 'ईब रेलवे स्टेशन' को पूरे भारतीय रेलवे नेटवर्क में सभी स्टेशनों का सबसे छोटा नाम होने का गौरव प्राप्त है| इस रेलवे स्टेशन का नाम सिर्फ दो अक्षरों में ही सिमट जाता है| ईब रेलवे स्टेशन से ज्यादा ट्रेन नहीं निकलती| ये हावड़ा नागपुर मुंबई रेलवे लाइन पर मौजूद है| इस रेलवे स्टेशन पर सिर्फ दो ही प्लैटफॉर्म बने हुए हैं| इस लोकप्रिय स्टेशन का नाम ईब नदी से लिया गया है, जो कि महानदी की एक सहायक नदी है| 

ib river

  • ईब रेलवे स्टेशन कोड (Ib Railway Station Code): IB
  • ईब रेलवे स्टेशन जोन (Ib Railway Station Zone): दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (South East Central Railway)  
  • ईब रेलवे स्टेशन का डिवीज़न : बिलासपुर डिवीज़न  

ईब रेलवे स्टेशन 1891 में बंगाल-नागपुर रेलवे की नागपुर-आसनसोल मुख्य लाइन के उद्घाटन के साथ शुरू हुआ था| यह वर्ष 1900 में हावड़ा-नागपुर-मुंबई लाइन पर एक स्टेशन बन गया| 


Post a Comment

0 Comments