भारत का सबसे बड़ा नाम वाला रेलवे स्टेशन | Longest Railway Station Name in India

Longest Railway Station Name:भारत में लाखों लोग प्रतिदिन रेल के माध्यम से सफर करते हैं| दुनिया के सबसे बड़े रेल नेटवर्कों (चौथी सबसे बड़ा रेल नेटवर्क) में शुमार भारतीय रेल देश की अर्थव्यवस्था में भी अहम योगदान देती है| भारतीय रेलवे के अंतर्गत 7000 से भी अधिक रेलवे स्टेशन आते हैं| ऐसे में कई रेलवे स्टेशन अपनी विषेशताओं की वजह से बेहद खास बन जाते हैं| ऐसे ही कुछ रेलवे स्टेशन हैं जो अपने नाम की वजह से ही ख़ास हैं, जैसे सबसे छोटे नाम वाला रेलवे स्टेशन या सबसे बड़े नाम वाला रेलवे स्टेशन| आइये इस लेख में जानते हैं भारतीय रेलवे का सबसे बड़े नाम वाले रेलवे स्टेशन के बारे में (Longest Railway Station Name in India):  
longest railway station name

भारत का सबसे बड़े नाम वाला रेलवे स्टेशन (Longest Railway Station Name in India)

कुछ समय पहले तक भारत का सबसे बड़े नाम वाला रेलवे स्टेशन, आंध्र प्रदेश का वेंकटनरसिम्हाराजुवारिपेटा रेलवे स्टेशन था, जो अंग्रेजी के 28 अक्षरों से मिलकर बना है : Venkatanarasimharajuvaripeta Railway Station| 

साल 2017 में जब मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनस रेलवे स्टेशन के नाम में महाराज को ऐड किया गया तो छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस रेलवे स्टेशन 33 अक्षरों के साथ देश के सबसे बड़े नाम वाला स्टेशन बन गया| लेकिन यह स्टेशन भी अब दूसरे पायदान पर खिसक गया है: Chhatrapatishivajimaharajterminus Railway Station| सबसे लम्बे नाम वाले रेलवे स्टेशन में क्रांतिवीर संगोली रायन्ना बेंगलुरु सिटी भी आता है जिसे यात्री बेंगलुरु स्टेशन के नाम से जानते हैं| इस स्टेशन का नाम 2015 में एक रियासत के सैनिक को सम्मानित करने के लिए रखा गया था जिसने अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी| 

5 अप्रैल 2019 को चेन्नई रेलवे स्टेशन को तमिलनाडु के लेजेंडरी ऐक्टर डॉक्टर एमजी रामाचंद्रन का नाम दिया गया| इस तरह चेन्नई सेंट्रल का नाम पड़ा डॉक्टर एमजी रामचंद्रन सेंट्रल रेलवे स्टेशन: Purtachi Thalaivar DR MG Ramachandran Central Railway Station इसके नाम में 57 अक्षर है, जो इसे भारत का सबसे बड़े नाम वाला रेलवे स्टेशन बनाता है| 

Purtachi Thalaivar Doctor Maruthur Gopalan Ramachandran Central Railway Station

आम बोलचाल में लोग इसे चेन्नई सेंट्रल के नाम से जानते हैं| पुरात्ची थलाइवर डॉ एमजी रामचंद्रन तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री और अभिनेता का नाम था जिनका 1987 में निधन हो गया था| 

chennai central railway station new name

दुनिया का सबसे बड़े नाम वाला रेलवे स्टेशन कौन सा है (Longest Railway Station Name in World)

longest railway station name of world

क्या भारत का पुरात्ची थलाइवर डॉ एमजी रामचंद्रन सेंट्रल रेलवे स्टेशन ही दुनिया का सबसे बड़े नाम वाला रेलवे स्टेशन है? इसका जवाब है नहीं क्यूंकि दुनिया के सबसे लंबे रेलवे स्टेशन के सबसे लंबे नाम का खिताब वेल्स के ‘Llanfairpwllgwyngyllgogerychwyrndrobwllllantysiliogogogoch’  रेलवे स्टेशन के पास है| इस नाम में 58 अक्षर हैं और इसने 2019 में चेन्नई के रेलवे स्टेशन को सिर्फ एक अतिरिक्त अक्षर से पीछे किया था| यह वेल्स, यूनाइटेड किंगडम में एंग्लिकन द्वीप पर स्थित एक गांव है| 

Post a Comment

0 Comments