World Television Day 2023 | TV Day in hindi टीवी डे

21 Nov: World Television Day- टीवी डे

world television day tv day hindi

टेलीविज़न एक ऐसा जन माध्यम है जो समाचार, शिक्षा, राजनीति, खेल, गपशप आदि खबरें हम तक पहुंचाता है| सयुंक्त राष्ट्र द्वारा विश्व टेलीविज़न डे (world television day) हर साल 21 नवंबर को मनाया जाता है| यह दिन टेलीविज़न की महत्वता को दर्शाने के लिए है जो लोगों से जुड़े मुद्दों को रखने में विशेष भूमिका निभाता है| 

टेलीविज़न डे का बैकग्रॉउंड 

सयुंक्त राष्ट्र ने विश्व में लोगों की जानकारी के लिए, उनके जीवन से जुड़े मुद्दों के लिए या फिर अलग-अलग सच्चाई जनता के सामने रखने में टेलीविज़न की महत्वपूर्ण भूमिका को स्वीकार किया है| यह अभिव्यक्ति की आज़ादी और सांस्कृतिक विविधता बढ़ाने के लिए उपयोग किया जाने वाला एक प्रभावशाली सुचना का माध्यम है|

टेलीविज़न डे क्यों और कब मनाते हैं 
सन 1996 में सयुंक्त राष्ट्र ने 21 नवंबर को वर्ल्ड टेलीविज़न डे (World Television Day) मनाए जाने की घोषणा की| इसकी तारीख 1996 में ही हुए पहले विश्व टेलीविज़न मंच के उपलक्ष्य में रखी गयी थी| सयुंक्त राष्ट्र ने सभी सदस्य देशों को यह दिन मनाने के लिए आमंत्रित किया जिससे की शांति, सुरक्षा, सामाजिक विकास जैसे मुद्दों पर केंद्रित टेलीविज़न कार्यक्रमों का वैश्विक आदान-प्रदान को प्रोत्साहन मिल सके| 

टेलीविज़न डे पर विरोधाभास 

सयुंक्त राष्ट्र में जब वर्ल्ड टेलीविज़न डे के प्रस्ताव पर वोटिंग हो रही थी तो कुछ देश इसके पक्ष में नहीं थे| इस दिन का विरोध करने वाली जर्मनी ने कहा की पहले से ही जब 'विश्व प्रेस फ्रीडम डे', 'वर्ल्ड टेलीकम्यूनिकेशन एंड इनफार्मेशन सोसाइटी डे' और 'वर्ल्ड डेवलपमेंट इनफार्मेशन डे' जैसे दिन सयुंक्त राष्ट्र में मनाये जा रहे हों तो इसी छेत्र से जुड़ा एक और दिन मनाए जाने का कोई तर्क नहीं| उन्होनें टेलीविज़न को केवल एक और सुचना माध्यम बताया जिससे दुनिया के बहुत से लोग अभी भी वंचित हैं| ऐसे में यह विशेष दिन अमीरों का दिन लगेगा| टेलीविज़न से ज्यादा असरदार सुचना के कई माध्यम हैं जैसे की रेडियो, जिन्हे टेलीविज़न की बजाये अधिक बढ़ावा देने की जरुरत है|   

वर्ल्ड टेलीविज़न डे का महत्व 

वर्ल्ड टेलीविज़न डे के दिन पूरा विश्व प्रसारण मीडिया की भूमिका को स्वीकारता है| लेखक, पत्रकार, ब्लॉगर और मीडिया से जुड़े सभी लोग इस दिन को बढ़ावा देते हैं| प्रसारण के उभरते और पारम्परिक तरीकों के बीच बातचीत से विश्व के मुद्दों पर जागरूकता बढ़ाने का अवसर मिलता है| जब सोशल मीडिया पर किसी खबर की सत्यता संदिग्ध हो तो यह दिन एक निष्पक्ष जानकारी देने के लिए उन सभी सरकारों, मीडिया चैनलों और व्यक्तिओं की प्रतिबद्धता (commitment) को भी चिन्हित करता है|  

टेलीविज़न का आविष्कार किसने किया (Who invented Television) 

टेलीविज़न का अविष्कारक कौन है, इस सवाल का जवाब असल मायने में इतना सीधा नहीं है| टेलीविज़न के आविष्कार से कई सालों पहले ही, हिलती हुई तस्वीरों को प्रसारण करने का विचार मौजूद था| उन्नीसवीं सदी के आखिर में कुछ वैज्ञानिकों ने ऐसी महत्वपूर्ण खोजें की थी जिसके बिना टेलीविज़न का अविष्कार संभव नहीं था|बीसवीं सदी के तीसरे दशक तक विश्वभर के 50 से अधिक रिसर्च का काम चल रहा था|

अगर कोई टेलीविज़न की परिभाषा को टन में लगातार बदलाव के साथ छवियों का सीधा प्रसारण मानता  है तो टेलीविज़न के अविष्कार का श्रेय स्कॉटलैंड के इंजीनियर 'जॉन लोगी बेरड' (John Logie Baird) को जाता है| इन्होने ही दुनिया की पहली मैकेनिकल टेलीविज़न बनाई और प्रदर्शित करी| बेरड ने ही दुनिया की पहली कलर टेलीविज़न का आविष्कार कर दुनिया के सामने ले कर आये| यहाँ तक की टेलीविज़न की पहली इलेक्ट्रॉनिक कलर पिक्चर ट्यूब भी बेरड ने ही बनाई| 

जहाँ तक टेलीविज़न के इलेक्ट्रॉनिक मॉडल के अविष्कार का सवाल है जिसे हम आज की टेलीविज़न कहेंगे तो इसमें थोड़ा विरोधाभास था|रूस के 'व्लादिमीर के.ज़्वरयकिन' (Vladimir K.Zworykin) ने 1923 में ही एक इलेक्ट्रान स्कैनिंग ट्यूब जिसे टेलीविज़न का हार्ट कह सकते हैं, के पेटेंट के लिए अर्ज़ी दे दी जबकि 1934 तक वो अपनी टेलीविज़न को चला नहीं पाए| 

7 सितम्बर 1927 को अमेरिका के फिलो टेलर फ़्रांस्वार्थ (Philo taylor Fransworth) ने अपनी खुद से बनाई स्कैनिंग ट्यूब के द्वारा पहली बार टेलीविज़न सिग्नल ट्रांसमिशन सफलता पूर्वक प्रदर्शित करा| फिर 1930 के दशक में एक कानूनी लड़ाई शुरू हुई, जिसमें 'RCA' कंपनी ने जिसमें Zworykin काम करता था,पेटेंट और रॉयल्टी के अधिकार का दावा किया| लेकिन कोर्ट ने फैसला फ़्रांस्वार्थ के हक़ में सुनकर उन्हें पहली पूरी तरह से काम करने वाली इलेक्ट्रॉनिक टेलीविज़न का आधिकारिक अविष्कारक बना दिया| 

अमेरिका के (Charles Francis Jenkins) चार्ल्स फ्रांसिस जेंकिन्स ने भी टेलीविज़न टेक्नोलॉजी के उत्थान में अपना योगदान दिया| 1925 में उन्होनें ध्वनि और छवियों का सिंक्रोनाइज प्रसारण कर, जून 30 1925 को "ट्रांसमिशन पिक्चर्स ओवर वायरलेस" शीर्षक पर अपना पेटेंट हासिल किया|                            


Frequently asked questions:
1.Who is inventor of television?
"Philo Farnsworth"
"John Logie Baird"
"Charles Francis Jenkins

For important days click the following month:   
 October 

Post a Comment

0 Comments