ट्रेन में UR | यूआर का मतलब | UR Full Form in Railway

ट्रेन में UR का मतलब: भारतीय रेलवे से प्रतिदिन करोड़ों यात्री सफर करते हैं| ऐसे में कई बार यात्रियों को आरक्षित डिब्बे में बर्थ/सीट नहीं मिल पाती| भारतीय रेलवे अपनी रेलगाड़ियों में अलग-अलग आरक्षित कोचों के साथ कुछ अनारक्षित डिब्बा भी रखती है| इसी का सम्बन्ध ट्रेन में यूआर से है| तो आइये जानते हैं ट्रेन में UR का मतलब क्या होता है (UR Full Form in Railway):  
ur meaning in railway

रेलवे में यू.आर. का फुल फॉर्म (UR Full Form in Railway)

UR: Unreserved

ट्रेन में UR का मतलब (UR meaning in Railway)

ट्रेन से सफर करने वाले लोगों ने स्लीपर कोच, ए.सी कोच, चेयर कार के साथ रेलगाड़ी में जनरल कोच के बारे में जरूर सुना होगा| जनरल कोच (GEN) को रेलवे की भाषा में अन रिज़र्व (UR) कोच भी कहा जाता है| भारतीय रेलवे की पैसेन्जर ट्रेन में लगे कोच या एक्सप्रेस या सुपरफास्ट ट्रेनों के शुरू और लास्ट के दो-चार कोच जिसके दोनों एंड पर पीली या सफेद रंग की क्रॉस पट्टियाँ बनी होती है, उन्हें रेलवे का सेकंड क्लास कोच या द्वितीय श्रेणी कोच बोला जाता है| इन्हें यू.आर कोच भी बोला जाता है, जिसका मतलब होता है अनरिजर्व्ड क्योंकि इस कोच में किसी भी प्रकार का रिजर्वेशन नहीं किया जाता| यात्रियों को जहाँ भी जाना हो, वहाँ तक की जनरल टिकट लेकर यात्री उस रूट के किसी भी ट्रेन के जनरल कोच या सेकंड क्लास में बैठकर यात्रा कर सकते है| 

अनरिजर्व्ड डिब्बे में सामान्य टिकट कटाकर यात्रा की जा सकती है| क्यूंकि इसमें रिजर्वेशन नहीं कराना होता, इसलिए सीट भी तय नहीं होती है| जनरल कोच में सबसे सस्ती यात्रा होती है, जिस कारण इसमें ज्यादातर भीड़-भाड़ होती है| जनरल टिकट 24 घंटों के लिए किसी भी एक्सप्रेस या सुपरफास्ट ट्रेन में यात्रा के लिए वैलिड होते हैं| पहले जनरल टिकट रेलवे स्टेशन में काउंटर पर ही मिला करती थी लेकिन अब इसे मोबाइल एप्प द्वारा भी जारी किया जा सकता है| 

Post a Comment

0 Comments