Test for Compressive Strength of Cement | सीमेंट कम्प्रेस्सिव स्ट्रेंथ टेस्ट

Compressive Strength of Cement: निर्माण कार्यों के दौरान सीमेंट के उपयोग से पहले उसकी जांच करना एक महत्वपूर्ण काम होता है| सीमेंट की अलग-अलग प्रकार की जांच में सबसे अहम् हार्ड सीमेंट की दबाव क्षमता की जांच (Cement Compressive Strength Test) होती है| इसलिए महत्वपूर्ण कार्यों को शुरू करने से पहले इस्तेमाल होने वाले सीमेंट की लेबोरेटरी जांच में उसकी कम्प्रेस्सिव स्ट्रेंथ पता करते हैं| आइये जानते हैं कैसे करते हैं सीमेंट की दबाव क्षमता की जांच (Test for Compressive Strength of Cement):

test for compressive strength of cement

  1. Test for Compressive Strength of Cement (सीमेंट के दबाव क्षमता का परिक्षण)  
  2. Cement Compressive Strength Test IS Code (सीमेंट की कम्प्रेस्सिव स्ट्रेंथ के लिए भारतीय मानक कोड)
  3. सीमेंट की कम्प्रेस्सिव स्ट्रेंथ कैसे पता करते हैं?


Test for Compressive Strength of Cement (सीमेंट के दबाव क्षमता का परिक्षण)  

सीमेंट कम्प्रेस्सिव स्ट्रेंथ टेस्ट करने के लिए सीमेंट के साथ स्टैण्डर्ड सैंड का प्रयोग किया जाता है क्यूंकि केवल सीमेंट के उपयोग से अत्यधिक सिकुड़न (Shrinkage of cement) और टूटने (cracks) की परेशानी रहती है| सीमेंट को स्ट्रेंथ के आधार पर तीन ग्रेड में बांटा जाता है 33 ग्रेड सीमेंट, 43 ग्रेड सीमेंट और 53 ग्रेड सीमेंट, जिनकी भारतीय मानकों अनुसार स्ट्रेंथ परिक्षण करने पर 28 दिनों की दबाव क्षमता क्रमशः 33MPa, 43MPa और 53MPa आती है| मिक्स डिज़ाइन अनुसार सीमेंट के ग्रेड का चयन करने के बाद, भारतीय मानक कोड के हिसाब से सीमेंट के कम्प्रेस्सिव स्ट्रेंथ की लेबोरेटरी जांच करनी होती है| 
 

Cement Compressive Strength Test IS Code (सीमेंट की कम्प्रेस्सिव स्ट्रेंथ के लिए भारतीय मानक कोड)

कम्प्रेस्सिव स्ट्रेंथ ऑफ़ सीमेंट निकालने के लिए परिक्षण, भारतीय मानक कोड IS-4031 पार्ट-6 और IS-4031 पार्ट-7 अनुसार करते हैं| इस परिक्षण में आये परिणाम की वैधता IS 269-2015 में दी गई टेबल-3 से चेक की जाती है|    
   

सीमेंट की कम्प्रेस्सिव स्ट्रेंथ कैसे पता करते हैं?            

IS-4031 पार्ट-6 में सीमेंट (मेसनरी सीमेंट को छोड़) के कम्प्रेस्सिव स्ट्रेंथ टेस्ट की प्रक्रिया बताई गई है| कंक्रीट में इस्तेमाल होने वाले सीमेंट की जांच हम इस मानक कोड अनुसार कर सकते हैं:

standard sand in compressive strength of cement

  • 600 ग्राम स्टैण्डर्ड सैंड लें| इतनी मात्रा की स्टैण्डर्ड सैंड के लिए 200 ग्राम 01mm से 02mm साइज की, 200 ग्राम 0.5mm से 01mm साइज की और 200 ग्राम 0.5mm से छोटे साइज की एन्नोर सैंड लेनी होती है| 

  • स्टैण्डर्ड सैंड में 200 ग्राम सीमेंट वजन कर के मिक्स करें| इस प्रकार सीमेंट/सैंड रेश्यो 1:3 होगा| इस मिक्स को 01 मिनट तक अच्छी तरह मिलाएं| 

cement cubes in compressive strength of cement

  • इस मिक्स के कुल वजन का (P/4)+3 प्रतिशत पानी मिलाएं| यानी 800 ग्राम मिक्स का (P/4)+3 % पानी| जहाँ पर P का अर्थ सीमेंट की नार्मल कंसिस्टेंसी से है| यानि यदि सीमेंट की नार्मल कंसिस्टेंसी 30 प्रतिशत हो, तो उस सीमेंट की कम्प्रेस्सिव स्ट्रेंथ के परिक्षण के लिए सीमेंट-सैंड मिक्स में (30/4)+3 = 10.5 प्रतिशत पानी मिलाया जाएगा| 
  • मिक्स के एक समान रंग होने तक पानी को अच्छी तरह मिलाएं| मिक्सिंग समय 03 से 04 मिनट तक होना चाहिए| 
  • मिक्सिंग के तुरंत बाद मोर्टार को 7.06 सेंटीमीटर के क्यूब मोल्ड में डालें|  
  • उसके बाद क्यूब में भरे मोर्टार को स्टैण्डर्ड तरीके से हाथ से अच्छी तरह कॉम्पैक्ट करें या फिर वाइब्रेटिंग उपकरण पर (12000 +- 400 वाइब्रेशन प्रति मिनट) 02 मिनट के लिए कॉम्पैक्ट करें|  

vibration in compressive strength of cement
  • इस कॉम्पैक्ट हुए मोल्ड को अगले 24 घंटे के लिए 27+-2 डिग्री और 90 प्रतिशत रिलेटिव आद्रता (humidity) पर रखें| इसे गीले गिनी बैग से ढक कर भी रखा जा सकता है|    
  • 24 घंटे बाद सीमेंट क्यूब को मोल्ड से निकालकर, टेस्टिंग करने के समय तक साफ़ पानी में डुबो कर रख दें|
  • 03 day, 07 day, 28 day आदि समय पर टेस्टिंग के लिए क्यूब को पानी से निकालकर CTM पर उसकी कम्प्रेस्सिव स्ट्रेंथ चेक करें| समय की सही गणना सीमेंट-सैंड-पानी के मिक्स की वाइब्रेशन के बाद शुरू करी जाती है|           
  • सीमेंट के तीन क्यूब का औसत एक सैंपल की कम्प्रेस्सिव स्ट्रेंथ दर्शाता है|  
    

Post a Comment

0 Comments