NCC Day 2022 Date | नेशन कैडेट कॉर्प दिवस | एन.सी.सी दिवस कब मनाया जाता है

NCC Day 2022: एन.सी.सी यानि नेशन कैडेट कॉर्प (NCC Full Form) रक्षा मंत्रालय के तहत विनियमित एक संगठन है, जो बुनियादी सैन्य परिक्षण प्रदान करने के साथ कामरेडशिप, साहस, ईमानदारी और सबसे ऊपर देशभक्ति की भावना उजागर करता है| आइए जानते हैं NCC Day कब मनाया जाता है (NCC Day is celebrated on), क्या है एनसीसी मोटो और कैसे एनसीसी कैडेट दूसरों से अलग होते हैं: 

ncc day is celebrated on

एन.सी.सी डे कब मनाया जाता है (NCC Day is celebrated on)

एनसीसी दिवस प्रत्येक वर्ष नवंबर महीने के चौथे रविवार को मनाया जाता है| एनसीसी का गठन 16 जुलाई 1948 को हुआ था, लेकिन इसके नवंबर के चौथे रविवार को मनाए जाने के पीछे का कारण 1947 में इस दिन एनसीसी की पहली इकाई बनाना है| 1946 में भारत के प्रथम प्रधानमंत्री के निर्देश अनुसार राष्ट्रव्यापी कैडेट कोर की स्थापना पर विचार करने के लिए श्री एच.एन.कुंदरू की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया गया था| राष्ट्रीय कैडेट कोर अधिनियम 1948 के राष्ट्रीय कैडेट कोर अधिनियम XXXI के तहत राष्ट्रीय कैडेट कोर यानि एनसीसी अस्तित्व में आया| नवंबर 1948 के आखिरी (चौथे) रविवार को पंडित जवाहर लाल नेहरू की अध्यक्षता में एनसीसी की पहली इकाई स्थापित करने का समारोह हुआ| इसी कारण हर साल साल के इस समय एनसीसी दिवस (NCC Day) के रूप में मनाया जाता है|        

एन.सी.सी का आदर्श वाक्य (NCC Day Motto)

"एकता और अनुशासन"
"Unity and Discipline"   

एनसीसी का ध्वज (NCC Flag) 

ncc flag

एनसीसी की अलग-अलग इकाइयों के लिए एक इसका ध्वज 1951 में पहली बार पेश किया गया था| यह ध्वज उसी आकार, रंग और पैटर्न का था जैसा भारतीय सेना की विभिन्न रेजिमेंट द्वारा उपयोग किया जाता था| ध्वज के बीच में एनसीसी बैज और यूनिट पदनाम रखा गया था| लेकिन बाद में यह महसूस किया गया कि ध्वज, कोर के अंतर-सेवा चरित्र के अनुरूप होना चाहिए| इसलिए 1954 में आज के एनसीसी ध्वज को पेश किया गया| जिसमें तीन रंग शामिल हैं जो सेना के तीन अंगों को दर्शाते हैं| सेना के लिए लाल, नौसेना के लिए गहरा नीला और वायु सेना के लिए हल्का नीला| कमल की माला से घिरे ध्वज के बीच में गोल्डन रंग में एनसीसी और एनसीसी शिखा ध्वज को एक रंगीन रूप और एक अलग पहचान देते हैं|      

एनसीसी गीत (NCC Song)

हम सब भारतीय हैं, हम सब भारतीय हैं 
अपनी मंज़िल एक है 
हा, हा, हा, एक है,    
हो, हो, हो, एक है,
हम सब भारतीय हैं 

कश्मीर की धरती रानी है, 
सरताज हिमालय है,
सदियों से हमने इसको अपने खून से पाला है 
देश की रक्षा की खातिर हम शमशीर उठा लेंगे
हम शमशीर उठा लेंगे 
बिखरे-बिखरे तारे हैं हम लेकिन झिलमिल एक हैं   
हा, हा, हा, एक है,  
हम सब भारतीय हैं 

मंदिर गुरूद्वारे भी हैं यहाँ 
और मस्जिद भी है यहाँ 
गिरिजा का है घड़ियाल कहीं 
मुल्ला की है कहीं अजान 
एक ही अपना राम है, एक ही अल्लाह ताला है 
एक ही अल्लाह ताला हैं 
रंग बिरंगे दीपक हैं हम, लेकिन जगमग एक हैं 
हा, हा, हा, एक है,    
हो, हो, हो, एक है,
हम सब भारतीय हैं, हम सब भारतीय हैं  
 

कैसे एनसीसी कैडेट दूसरों से अलग होते हैं 

एक एनसीसी कैडेट कई मायनों में दूसरों से अलग होता है| एनसीसी के साथ जुड़ने पर ना केवल उसे अनुशासन और अच्छी तरह से विकसित व्यक्तित्व और देश प्रेम की भावना प्राप्त होती है बल्कि उच्च शिक्षा में आरक्षण और डिफेन्स एग्जाम में बोनस अंक प्राप्त होते हैं| तो कैसे जुड़े एनसीसी से, आइये जानते हैं:

एनसीसी कोर्स क्या है 

एनसीसी यानि नेशनल कैडेट कॉर्प्स जो अपने देश की युवा पीढ़ी का सशक्तिकरण करने की दिशा में काम करते हैं| ऐसे छात्र जो डिफेन्स में अपना करियर बनाना चाहते हैं उनके लिए एनसीसी बहुत ही फायदेमंद साबित हो सकती है, क्यूंकि यह कोर्स सीधे तौर पर मिनिस्ट्ररी ऑफ़ डिफेन्स से जुड़ा हुआ है| इस कोर्स को करने के बाद कैंडिडेट को मिलिट्री ट्रेनिंग करने का मौका भी मिलता है और उनको मिलने वाले करियर ऑप्शन भी एक आम कैंडिडेट की तुलना में बेहतर होते हैं| यह कोर्स लड़के और लड़कियां दोनों ही ज्वाइन कर सकते हैं, जिससे उन्हें फिजिकल और मेन्टल स्ट्रेंथ मिलती है और उन्हें डिफेन्स फाॅर्स ज्वाइन करने के लिए प्रेरित भी करती है|  

एनसीसी कोर्स जूनियर और सीनियर विंग में उपलब्ध होता है| कक्षा 8वीं और 9वीं के छात्र (12 से 18.5 साल) जूनियर विंग में एनसीसी ज्वाइन कर सकते हैं| और क्लास 10 पास कर चुके और कॉलेज जाने वाले छात्र (26 साल तक) सीनियर विंग ज्वाइन कर सकते हैं| 

कौन ज्वाइन कर सकता है एनसीसी 

एनसीसी ज्वाइन करने वाले छात्र का भारतीय नागरिक होना अनिवार्य है| इसके साथ ही उसका अपने स्कूल या कॉलेज के मेडिकल स्टैण्डर्ड से मेल खाना भी जरुरी होता है| इसके बाद शारीरिक परीक्षा पास करने के बाद ही कैंडिडेट को एनसीसी के लिए एलिजिबल माना जाएगा| फिर कैंडिडेट का लिखित एग्जाम और इंटरव्यू होगा, जिसे पास करने वाले कैंडिडेट ही एनसीसी में दाखिला ले सकते हैं|      

एनसीसी कोर्स की अवधि 05 साल की होती है और इसमें तीन प्रकार के सर्टिफिकेट छात्र को प्राप्त होते हैं: एनसीसी 'ए' सर्टिफिकेट के लिए 02 साल का समय लगता है, फिर उसके बाद एनसीसी 'बी' सर्टिफिकेट के लिए 02 साल लगते हैं और एनसीसी 'सी' सर्टिफिकेट के लिए फिर 01 साल और लगता है|    

Post a Comment

0 Comments