ट्रेन कहाँ पहुंची है NTES Spot Your Train | NTES Live Train Running Status

NTES Live Train Running Status: भारत में करोड़ों लोग प्रतिदिन रेलगाड़ी में सफर करते हैं| ऐसे में रेलगाड़ी के अंदर बैठे हुए या कहीं पर से भी उन्हें यह जानकारी ऑनलाइन मिल जाती है कि उनकी ट्रेन कहाँ पहुंची है| इसके लिए वैसे तो कई साइट उपलब्ध हैं, लेकिन भारतीय रेलवे द्वारा स्वयं संचारित वेबसाइट NTES से यात्रीगण अपनी ट्रेन की वर्तमान स्थिति जान सकते हैं| आइए जानते हैं NTES में कैसे अपनी ट्रेन को स्पॉट करें और जानें लाइव ट्रेन रनिंग स्टेटस:

Spot Your Train 


spot your train ntes

  • अपनी ट्रेन को स्पॉट करने के लिए सबसे पहले ट्रेन नंबर या ट्रेन का नाम दर्ज करना होता है| 
  • उसके बाद उस स्टेशन का नाम लिखना होता है, जहाँ के स्टेटस की जानकारी चाहिए हो| 
  • फिर उस दिन की तारीख दर्ज करनी होती है जब उस स्टेशन पर ट्रेन पहुँचती है| 

यह तीन जानकारी डालते ही उस स्टेशन का निर्धारित पहुँचने का समय और अपेक्षित आगमन समय के साथ अपेक्षित प्रस्थान समय और प्लेटफार्म संख्या भी मिल जाती है| 

What is NTES?

NTES Full Form : National Train Enquiry System

एनटीईएस, जिसे नेशनल ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम के रूप में भी जाना जाता है, भारतीय रेलवे द्वारा संचालित वेबसाइट है| यह ट्रेन के चलने की स्थिति जैसे अपेक्षित आगमन, प्रत्येक स्टोपिंग रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के प्रस्थान, ट्रेन शेड्यूल की जानकारी, ट्रेन की देरी की स्थिति, रद्द की गई ट्रेनों के बारे में जानकारी, डायवर्ट की गई ट्रेनों और प्लेटफार्म नंबर के बारे में जानकारी प्रदान करता है|             

कौन सी ट्रेन जाएगी (Which Train Goes to)


kaun si train jayegi

ट्रेन स्पॉट करने के साथ, NTES वेबसाइट की सहायता से हम यह भी पता लगा सकते हैं कि अगले 02 घंटे (अगले 4 घंटे, या 08 घंटे) में किसी एक स्टेशन से दूसरे स्टेशन के बीच कौनसी ट्रेन जायेगी| 

यदि अगले कुछ घंटों में आपने किसी एक रेलवे स्टेशन से दूसरे रेलवे स्टेशन के बीच सफर करना है तो ट्रेन का पता करने के लिए क्लिक करें और Live Station पर क्लिक करें|  


   

Post a Comment

0 Comments