Half Ticket Age in Train: भारतीय रेलवे में पांच साल से छोटे बच्चे का किराया नहीं लगता, लेकिन बच्चे की जानकारी टिकट की बुकिंग करते समय देनी होती है| इसी के साथ भारतीय रेलवे 05 साल से अधिक बच्चों को आधे किराए पर यात्रा करने की अनुमति देता है, लेकिन इसमें बच्चे को सीट या बर्थ नहीं मिलती| इस सुविधा को NOSB कहते हैं| आइये जानते हैं ट्रेन में बच्चों का आधा किराया किस आयु तक लगता है (Half Ticket Age in Train):
पढ़ें: भारतीय रेलवे में NOSB के नियम
ट्रेन में बच्चों का आधा किराया किस आयु तक लगता है (Half Ticket Age in Train)
भारतीय रेलवे 05 साल से अधिक और 12 साल तक के छोटे बच्चों को आधे किराये पर बिना सीट के यात्रा करवाती है| यहाँ पर 12 साल का मतलब 12 वर्ष से छोटी आयु से है, यानि 11 साल के बच्चे|
यदि 05 साल से अधिक और 12 साल से छोटे बच्चे को ट्रेन में अकेले सफर करना हो तो उसे आरक्षित बर्थ लेनी ही होती है| आधे किराए वाली सुविधा के कुल बच्चों की संख्या, पीएनआर पर कुल आरक्षित बर्थ से कम होनी चाहिए|
0 Comments