ट्रेन टिकट में NC का मतलब | NC Means in Railway

NC Means in Railway: भारतीय रेलवे में प्रतिदिन करोड़ों लोग सफर करते हैं| टिकट बुक करते समय यात्रियों से उसकी मनचाही बर्थ भी पूछी जाती है और वह बर्थ या सीट उपलब्ध होने पर उन्हें अलॉट होती है| टिकट में कई बार देखा जाता है उसमें बर्थ/सीट के स्टेटस के साथ NC लिखा होता है| आइये जानते हैं ट्रेन टिकट में NC का मतलब (NC Means in Railway):

nc means in railway

NC फुल फॉर्म (NC Full form in Railway)

NC: No Choice 


ट्रेन टिकट में NC का मतलब (NC Means in Railway)

यदि यात्री टिकट बुक करते समय विंडो सीट, लोअर बर्थ आदि जैसी सीट/बर्थ वरीयता का चयन करता है और वह सीट उपलब्ध नहीं होती तो इसे टिकट में एनसी के रूप में इंगित किया जाता है और यात्री को एक दूसरी उपलब्ध सीट आवंटित कर दी जाती है| उदाहरण के तौर पर जैसे टिकट पर CNF/DL2/19/NC लिखा हो, तो इसका अर्थ है यात्री की सीट कन्फर्म है, और उसे DL2 नंबर कोच पर 19 सीट संख्या आवंटित हुई है| और साथ में लिखा हुआ NC का मतलब होता है "नो चॉइस", यानि यात्री द्वारा चुने गए विकल्प की सीट उपलब्ध न होने के कारण उसे दूसरी सीट मिली है|             

Post a Comment

0 Comments