अंतर्राष्ट्रीय सहकारी दिवस कब मनाया जाता है | International Day of Cooperatives 2023 theme

International Day of Cooperatives 2023: भारत में सहकारिता आंदोलन दुनिया में सबसे बड़ा है| वर्तमान में भारत में सहकारी समितियां 8.5,00,000 से अधिक के नेटवर्क के साथ नव्वे प्रतिशत गांवों को कवर करती है| केंद्र सरकार सहकार से समृद्धि के मंत्र से सहकारिता क्षेत्र को सशक्त करने हेतु प्रतिबद्ध है| सहकारी समितियों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से अंतर्राष्ट्रीय सहकारी दिवस मनाते हैं| आइये जानते हैं अंतर्राष्ट्रीय सहकारी दिवस कब मनाया जाता है और क्या है इस साल का विषय (International Day of Cooperatives 2023 theme):

coopsday2023


अंतर्राष्ट्रीय सहकारी दिवस कब मनाया जाता है (International Day of Cooperatives 2023)

अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस प्रतिवर्ष जुलाई के पहले शनिवार को मनाया जाता है| इस बार यह दिवस 01 जुलाई 2023 को मनाया जाएगा| इंटरनेशनल डे ऑफ़ कोआपरेटिव को संक्षिप्त में कॉप्स डे #CoopsDay भी कहा जाता है| इस दिन का उद्देश्य सहकारी समितियों के प्रति जागरूकता बढ़ाना और अंतर्राष्ट्रीय एकजुटता समानता और विश्व शांति के आंदोलन के विचारों को बढ़ावा देना है| अंतर्राष्ट्रीय सहकारी दिवस अंतर्राष्ट्रीय सहकारी गठबंधन (ICA) द्वारा 1923 के बाद से मनाए जाने वाले सहकारी आंदोलन का एक वार्षिक उत्सव है| 

16 दिसंबर, 1992 को, संयुक्त राष्ट्र महासभा ने संकल्प 47/90 में "जुलाई 1995 के पहले शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय सहकारी दिवस के रूप में घोषित किया, जो अंतर्राष्ट्रीय सहकारी गठबंधन की स्थापना की शताब्दी को चिह्नित कर रही थी| इसलिए 1995 से संयुक्त राष्ट्र का "अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस" 100 वर्षों से भी अधिक समय से मनाये जा रहे अंतर्राष्ट्रीय सहकारी दिवस के साथ संयुक्त रूप से मनाया जाता है| इस साल 101वां  अंतर्राष्ट्रीय सहकारी दिवस मनाया जाएगा| 

भारत में इस कार्यक्रम का आयोजन सहकारिता मंत्रालय और भारतीय राष्ट्रीय सहकारी संघ यानी (एनसीयूआइ) द्वारा सहकारिता से एक आत्मनिर्भर भारत और बेहतर विश्व का निर्माण के लिए होता है| एनसीयूआइ भारत का सर्वोच्च सहकारी संगठन है जो सहकारी शिक्षा और प्रशिक्षण पर ध्यान केंद्रित करता है|

अंतर्राष्ट्रीय सहकारी दिवस 2023 का विषय (International Day of Cooperatives 2023 Theme)

हर साल एक विषय को केंद्र में रखकर अंतर्राष्ट्रीय सहकारी दिवस मनाया जाता है| इस साल का विषय है:

"Cooperatives for sustainable development"


Post a Comment

0 Comments