क्या है स्वच्छता के लिए श्रमदान | Swachhata Hi Seva Campaign

SHS Campaign: जल शक्ति मंत्रालय का पेयजल और स्वच्छता विभाग और आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय के संयुक्त तत्वावधान में इस वर्ष 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा (SHS) अभियान मनाया जा रहा है| इसका उद्देश्य भारत में सामुदायिक भागीदारी के माध्यम से जन आंदोलन उत्पन्न करने के लिए श्रमदान गतिविधियों को शुरू करना है, जिससे स्वच्छ भारत मिशन के कार्यान्वयन पर प्रोत्साहन प्रदान किया जा सके, संपूर्ण स्वच्छ गांव के महत्व का प्रसार हो सके, स्वच्छता की अवधारणा को हर किसी के व्यवसाय के रूप में सुदृढ़ किया जा सके, और राष्ट्रव्यापी भागीदारी के साथ स्वच्छ भारत दिवस (2 अक्टूबर) मनाया जा सके| यह दिन स्वच्छ भारत मिशन की नौवीं वर्षगांठ का भी प्रतीक है, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्ष 2014 में शुरू किया गया था| ज्ञात हो 02 अक्टूबर 2023 को राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की 153वीं जयंती मनाएगा| 

swachhata hi seva

Theme of SHS Campaign: "Garbage Free India"

स्वच्छता ही सेवा 2023 का विषय 'कचरा मुक्त भारत'/ "Garbage Free India" है, जिसमें स्वच्छता और सफाई मित्रों के कल्याण पर ध्यान केंद्रित किया गया है| पहले के वर्षों की तरह इस वर्ष भी स्वच्छता गतिविधियों की भावना स्वैच्छिकता यानि स्वच्छता के लिए श्रमदान है| इन स्वच्छता अभियानों का फोकस राज्यों/ केंद्रशासित प्रदेशों के ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, छावनी बोर्ड, समुद्र तटों, पर्यटन स्थलों, चिड़ियाघरों, राष्ट्रीय उद्यानों और अभयारण्यों, ऐतिहासिक स्मारकों, विरासत स्थलों, नदी के किनारों, घाटों, नालों आदि जैसे भीड़भाड़ वाले सार्वजनिक स्थानों पर होगा| 

इसी के साथ संस्कृति मंत्रालय ने स्वच्छता के लिए श्रमदान पर 1 अक्टूबर, 2023 को सुबह 10 बजे "एक तारिख – एक घंटा" विशेष कार्यक्रम के लिए स्वच्छता ही सेवा (SHS) पोर्टल पर कार्यक्रम बनाए है| एसएचएस अभियान, 2023 के तहत स्वच्छता के संबंध में निर्देश संस्कृति मंत्रालय के तहत सभी ब्यूरो, डिवीजनों और सभी संगठनों को जारी किए गए हैं| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 सितम्बर 2023 को 'एक्स' में ट्वीट के माध्यम से नागरिकों से 1 अक्टूबर, 2023 को सुबह 10 बजे स्वच्छ भारत के हिस्से के रूप में स्वच्छता पहल श्रमदान में शामिल होने का आग्रह किया| 

जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए एएसआई के तहत विभिन्न केंद्रीय संरक्षित स्मारकों (सीपीएम) (जैसे रॉयल पैलेस मांडू, एमपी और लाल किला दिल्ली आदि) में चल रहे ध्वनि और प्रकाश शो के दौरान "स्वच्छता ही सेवा" और "कचरा मुक्त भारत" विषय प्रदर्शित किया जा रहा है| 

दिनांक 25.09.2023 को शाम 4.00 बजे वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संस्कृति मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों एवं संगठन प्रमुखों की बैठक आयोजित की गई| स्वच्छता कार्य योजना और सर्वोत्तम प्रथाओं की पहचान के मुद्दे पर चर्चा की गई| साथ ही 02 से 31 अक्टूबर, 2023 तक क्रियान्वयन चरण के दौरान लक्ष्यों के क्रियान्वयन के लिए प्रारंभिक कार्य का जायजा लिया गया| 

Post a Comment

0 Comments