क्या होता है रेल पटरी पर लिखे सी/फा या W/L का मतलब | C/FA W/L means in railway

W/L means in railway: भारतीय रेलवे का रेल नेटवर्क दुनिया के सबसे बड़े रेल नेटवर्क में से एक है| ऐसे में प्रतिदिन कई रेलगाड़ियों, यात्रियों को उनके गंतव्य स्टेशन तक पहुंचाने का कार्य करती हैं| कभी न थमने वाले इस रेल नेटवर्क में यात्रियों की सुरक्षा एक अहम् भूमिका होती है| यात्रियों की सुरक्षा और रेल नेटवर्क के सुरक्षित परिचालन के लिए भारतीय रेलवे ने कई नियम बनाये हुए हैं| इनमें से एक है रेलवे ट्रैक साइड इंडिकेटर (Track Side Indicator)| दरअसल, रेल की पटरियों के साथ में ट्रेन के लोको पायलट को दिशा निर्देश देने के लिए ट्रैक साइड इंडिकेटर लगाए जाते हैं| ऐसा ही इंडिकेटर होता है जिसमें सी/फा और W/L लिखा होता है| आइये जानते हैं क्या होता है रेल पटरी पर लिखे सी/फा या W/L का मतलब | C/FA W/L means in railway:
whistle board in railway

क्या होता है रेल पटरी पर लिखे सी/फा या W/L का मतलब | C/FA W/L means in railway

रेलवे ट्रैक में प्रदान किये जाने वाले कई इंडिकेटर्स में से एक होता है व्हिसल इंडिकेटर यानि सीटी बोर्ड| इससे रेलवे ट्रैक पर "W" लिखे बोर्ड से दर्शाते हैं| यह उन सभी स्थानों के पीछे प्रदान किया जाता है जहां ड्राइवरों का दृश्य कटिंग या सुरंगों या मोड़ों से बाधित होता है और जहां ट्रैक पर काम करने वालों को ट्रेन के दृष्टिकोण की सुनने लायक चेतावनी देना आवश्यक होता है| ऐसे में यह सीटी बोर्ड 600 मीटर की दूरी पर लगाए जाते हैं| 
whistle board in level crossing

लेवल क्रासिंग में लगाए जाने वाले विस्सल बोर्ड 

सभी समपारों यानि लेवल क्रासिंग जहाँ पर ट्रैक और रोड एक ही लेवल पर क्रॉस होती है, और जहां स्पष्ट दृश्य प्राप्त नहीं किया जाता है, उन जगह पर लेवल क्रासिंग से 600 मीटर पहले सीटी बोर्ड लगाए जाते हैं| इन विस्सल बोर्ड में W/L अक्षर लिखे होते हैं, जहाँ W का तात्पर्य विस्सल से और L का लेवल क्रासिंग से है| इंग्लिश के साथ हिंदी में भी "सी/फा" लिखा होता है, जहाँ "सी" का तात्पर्य सिटी से और "फा" का फाटक से होता है|   

Post a Comment

0 Comments