जानें Children Education Allowance in Railway | Download CEA form

भारतीय रेलवे अपने कर्मचारियों को चिल्ड्रन एजुकेशन अलाउंस और हॉस्टल सब्सिडी प्रदान करती है| इन दोनों को साथ में क्लेम किया सकता है| इसके लिए वित्तीय साल के अंत के बाद एक बार आवेदन किया जा सकता है| चिल्ड्रन एजुकेशन अलाउंस और हॉस्टल सब्सिडी के लिए कुछ नियम बनाए गए हैं, आइये इन नियमों को विस्तार से जानते हैं|       
 
  1. रेलवे में Children Education Allowance- CEA क्या होता है
  2. कितने बच्चों तक मिलता है Children Education Allowance
  3. कितना मिलता है संतान शिक्षा भत्ता (Amount for reimbursement of CEA)
  4. कितना मिलती है हॉस्टल सब्सिडी (Amount for reimbursement of Hostel Subsidy)
  5. क्या रिटायर्ड कर्मचारी को भी मिलता है Children Education Allowance
  6. CEA में मिलने वाली राशि कब बढ़ेगी 
  7. कब तक मिलता है रेलवे कर्मचारी को CEA 
  8. दिव्यांग बच्चों के लिए मिलने वाला CEA (Reimbursement of CEA for Divyaang Children)
  9. Child Education Allowance form for Railway Employee PDF


रेलवे में Children Education Allowance क्या होता है

  • रेलवे कर्मचारियों के स्कूल जाने वाले बच्चों की शिक्षा पर खर्च की प्रतिपूर्ति करने के लिए Children Education Allowance दिया जाता है| सातवे वेतन आयोग की सिफारिशों पर DoPT मंत्रालय ने OM No. No.A-27012/02/2017-Estt.(AL) dated 16.08.2017 द्वारा Children Education Allowance और हॉस्टल सब्सिडी के सारे पुराने निर्देशों को सुपर-सीड कर नए निर्देश दिए, जिसे भारतीय रेलवे ने भी अपनाया और RB-No.E(W)2019/ED-2/1 dated 22.08.2019 द्वारा children education allowance और hostel subsidy पर अपने कर्मचारियों के लिए मास्टर सर्कुलर निकाला|               


कितने बच्चों तक मिलता है Children Education Allowance

  • भारतीय रेलवे का कर्मचारी अपने बड़े दो जीवित बच्चों की शिक्षा के लिए बाल शिक्षा भत्ता योजना का फायदा ले सकता है| 
  • दो बच्चों से अधिक के लिए Children Education Allowance तब मिल सकता है अगर दूसरे बच्चे के जन्म के वक़्त जुड़वाँ या अधिक बच्चों का जन्म हो|    
  • दो बच्चों के जन्म होने के बाद नसबंदी ऑपरेशन में हुई विफलता से होने वाले पहले बच्चे के लिए भी बाल शिक्षा भत्ता/ हॉस्टल सब्सिडी दी जाती है| 


कितना मिलता है संतान शिक्षा भत्ता (Amount for reimbursement of CEA)

  • रेल कर्मचारियों के बच्चों की शिक्षा पर होने वाले स्कूल के खर्च की प्रतिपूर्ति राशि अब 2,250 रूपए प्रति महीना per child तय कर दी गई है| इसका मतलब चाहे सरकारी कर्मचारी का खर्चा कितना भी हो, बच्चों की शिक्षा के लिए मिलने वाला अलाउंस उसे एक निश्चित राशि के रूप में दिया जाएगा| 
  • CEA क्लेम करने के लिए रेल कर्मचारी को क्लेम किये हुए साल का स्कूल से लिया सर्टिफिकेट पेश करना होगा| अगर स्कूल सर्टिफिकेट नहीं लिया जा सका तो इसके बदले स्व-अभिप्रमाणित रिपोर्ट कार्ड और पुरे बारह महीने की स्कूल फीस रिसीप्ट, CEA क्लेम करने के दस्तावेजों के रूप में पेश किये जा सकते हैं|     


कितना मिलती है हॉस्टल सब्सिडी (Amount for reimbursement of Hostel Subsidy)

  • हॉस्टल सब्सिडी के रूप में मिलने वाली राशि में 6750 रूपए प्रति महीना अपर सीलिंग लगा दी गई है| अगर रेलवे कर्मचारी हॉस्टल सब्सिडी में reimbursement चाहता है तो उसे संस्थान के प्रमुख से एक लिखित प्रमाण लेना होगा जिसमें सरकारी कर्मचारी द्वारा उठाये गए रहने के खर्च का विवरण बताया गया हो| 
  • इस प्रकार का सर्टिफिकेट न उपलब्ध होने पर भी स्व-अभिप्रमाणित रिपोर्ट कार्ड और ओरिजिनल फीस की रिसीप्ट (या इ-रिसीप्ट) जिसमें सरकारी कर्मचारी द्वारा उठाये गए आवासीय परिसर में रहने के खर्च का विवरण बताया गया हो, जमा कर रेल कर्मचारी हॉस्टल सब्सिडी क्लेम कर सकता है|
  • रेलवे कर्मचारी द्वारा दर्शाए हुए खर्च या हॉस्टल सब्सिडी की अपर सीलिंग जो कि 6750 रूपए प्रति महीना है, दोनों में से कम वाली राशि का भुगतान रेलवे सेवक को हॉस्टल सब्सिडी के रूप में करा जाता है|

  • हॉस्टल सब्सिडी केवल उसी केस में लागू होगी जब रेलवे सर्वेंट का बच्चा किसी आवासीय शैक्षिक संस्था में पड़ता हो और वह संस्था रेलवे कर्मचारी के आवास से कम से कम 50 किलोमीटर की दुरी पर स्थित हो|      


क्या रिटायर्ड कर्मचारी को भी मिलता है Children Education Allowance

  • रेलवे सेवक के रिटायर होने या उसे सेवा से डिस्चार्ज (या निकालने) पर, उसे केवल रिटायर/डिस्चार्ज/रिमूवल/डिस्मिस्सल होने वाले academic year के लिए बच्चों के लिए CEA और हॉस्टल सब्सिडी दी जाती है| 
  • सरकारी कर्मचारी के सेवा के दौरान मृत्यु पर उसके बच्चों को नियम के अनुसार CEA और हॉस्टल सब्सिडी मिलती रहती है, बशर्ते रेलवे सेवक के पति या पत्नी केंद्र सरकार/राज्य सरकार/PSU/अर्द्ध-सरकारी संगठन में कार्यरत न हो|         

दिव्यांग बच्चों के लिए मिलने वाला CEA (Reimbursement of CEA for Divyaang Children)

  • रेलवे कर्मंचारियों के दिव्यांग बच्चों के लिए चिल्ड्रन एजुकेशन अलाउंस में मिलने वाली राशि नार्मल रेट्स से दोगुनी होती है| जिसका मतलब है कि उन्हें 4500 रूपए प्रति माह के हिसाब से (जो एक तय राशि निर्धारित की गई है) बाल शिक्षा भत्ता मिलेगा|    


CEA में मिलने वाली राशि कब बढ़ेगी 

  • Children Education Allowance में मिलने वाली राशि को तय (fixed) कर दिया गया है, और हॉस्टल सब्सिडी पर अपर सीलिंग लगा दी गई है| लेकिन यह राशि महँगाई भत्ते के हर बार 50 फीसदी से ऊपर होने पर खुद ब खुद 25 प्रतिशत बड़ा दी जाएगी|  
  

कब तक मिलता है रेलवे कर्मचारी को CEA        

  • Child Education Allowance रेलवे कर्मचारी को अपने 20 साल तक के बच्चे की किसी मान्यता प्राप्त स्कूल/ संस्थान से नर्सरी से बारवीं कक्षा तक की पढ़ाई के लिए मिलता है| दिव्यांग संतान के केस में यह आयु सीमा 22 वर्ष की गई है|  
  • पहली क्लास से पहले यह दो बार ही दिया जाता है| यानी अगर पहली कक्षा (Class 1st) से पहले बच्चा तीन साल (academic year) स्कूल जाता भी है तो उसे दो बार ही CEA दिया जाएगा| 
  • अगर दसवीं कक्षा के बाद रेलवे कर्मचारी का बच्चा दो साल के डिप्लोमा कोर्स के लिए कोई पॉलिटेक्निक में प्रवेश लेता है, तो उसे पहले और दूसरे साल के लिए CEA के रूप में reimbursement मिलता है|   
  • बच्चे के एक क्लास में फेल होने पर भी children education allowance की प्रतिपूर्ति नहीं रूकती, लेकिन अगर बच्चा एक स्कूल में एक क्लास में पास होकर दूसरे स्कूल में उसी क्लास में दाखिला लेता है तो उसे CEA नहीं दिया जाता| 
  • अगर बच्चे के माता-पिता दोनों सरकारी कर्मचारी हैं तो उनमें से केवल एक ही Children Education Allowance के तहत reimbursement क्लेम कर सकता है| 

Post a Comment

0 Comments