कंक्रीट मिक्सर मशीन | Types of Concrete Mixer Machine | Transit Mixer TM Machine

Concrete Mixer Machine: कंस्ट्रक्शन क्षेत्र में कंक्रीट बनाने के लिए कंक्रीट मिक्सर का प्रयोग किया जाता है| कई बार बैचिंग प्लांट में कंक्रीट बनाने के बाद उसे साइट पर प्लेस करने के उद्देश्य से ट्रांजिट मिक्सर में ट्रांसपोर्ट किया जाता है| ऐसे में कंक्रीट मिक्सर कंस्ट्रक्शन इंडस्ट्री में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है| आइये जानते हैं कंक्रीट मिक्सर क्या होता है और कंक्रीट मिक्सर कितने प्रकार के होते हैं: 

concrete mixer machine

कंक्रीट मिक्सर क्या होता है (Concrete Mixer | Transit Mixer)

जैसा नाम से ही पता चलता है कंक्रीट बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाली सामग्रियों को मिक्स करने वाली मशीन कंक्रीट मिक्सर कहलाती है| अक्सर बोलचाल की भाषा में इसे सीमेंट मिक्सर भी कहते हैं| कंक्रीट मिक्सर मशीन सीमेंट, एग्रीगेट और पानी को मिक्स करके कंक्रीट बनाती है| इस मशीन में एक घूमने वाले ड्रम और उसमें लगी ब्लेड के उपयोग से कंक्रीट तैयार करी जाती है| बड़े प्रोजेक्ट, जहाँ पर भारी मात्रा में बैचिंग प्लांट द्वारा कंक्रीट तैयार करी जाती है, वहां पर ट्रांजिट मिक्सर द्वारा रेडी मिक्स कंक्रीट (RMC) को साइट तक पहुँचाया जाता है|   


कंक्रीट मिक्सर के प्रकार (Types of Concrete Mixer Machine) 

छोटे कार्यों में स्वयं कुशल श्रमिकों द्वारा सही अनुपात में कंक्रीट सामग्री को मिलाकर कंक्रीट बनाई और प्लेस की जाती है| लेकिन जहाँ पर मध्यम मात्रा में कंक्रीट तैयार करनी हो वहां पर कंक्रीट मिक्सर मशीन आदि की आवश्यकता पड़ती है| आइये जानते हैं कंक्रीट मिक्सर के प्रकार: 

पोर्टेबल कंक्रीट मिक्सर: मध्यम कार्यों के लिए जहाँ पर कंक्रीट की कम मात्रा बनानी होती है वहां पर पोर्टेबल कंक्रीट मिक्सर का अक्सर उपयोग किया जाता है| इसमें निर्माण स्थल पर ही श्रमिकों द्वारा सीमेंट, एग्रीगेट, पानी आदि को कंक्रीट मिक्सर मशीन के ड्रम में डाला जाता है| कंक्रीट मिक्सर में लगी मोटर की मदद से ड्रम घूमता है और अच्छी तरह से मिक्स होने के बाद श्रमिकों द्वारा ही कंक्रीट पेस्ट को साइट पर प्लेस कर दिया जाता है| 

पोर्टेबल कंक्रीट मिक्सर मार्केट में अलग-अलग आकार के उपलब्ध हैं (560 लीटर, 480 लीटर आदि) लेकिन आमतौर पर छोटा कंक्रीट मिक्सर ही छोटे कार्यों में इस्तेमाल किया जाता है जिसकी क्षमता 200 से 300 लीटर होती है| यह मिक्सर प्रति घंटा लगभग 05 क्यूबिक मीटर कंक्रीट तैयार कर देता है| इसमें लगा ड्रम मोटर की मदद से 20-22 चक्कर प्रति मिनट की गति से घूमकर कंक्रीट सामग्री को अच्छी तरह से मिक्स करता है| 

concrete mixer lifter machine

कंक्रीट मिक्सर लिफ्टर: अक्सर देखा जाता है कि पोर्टेबल कंक्रीट मिक्सर में कंक्रीट पेस्ट तैयार होने पर लेबर द्वारा उसे उठा कर जगह पर प्लेस किया जाता है| यदि प्लेसिंग साइट कुछ ऊंचाई पर स्थित हो (जैसे कि घर की दूसरी/तीसरी आदि मंजिल) तो कंक्रीट मिक्सर लिफ्टर की मदद से हम सीधा तैयार कंक्रीट पेस्ट को ऊंचाई पर भेज सकते हैं जहाँ से श्रमिकों द्वारा उसे सही जगह पर प्लेस कर दिया जाता है| कंक्रीट मिक्सर लिफ्टर से दसवीं मंजिल तक भी कंक्रीट प्लेस की जा सकती है पर इसके लिए उच्च हॉर्स पावर (16-17 HP) इंजन की जरुरत पड़ती है| 

concrete hand trolley

कंक्रीट हैंड ट्राली: चाहे पोर्टेबल कंक्रीट मिक्सर से तैयार कंक्रीट हो या कंक्रीट मिक्सर लिफ्टर से, आखिर में प्लेस करने के लिए लेबर द्वारा उसे लीड किया जाता है| इसके लिए लेबर कंक्रीट को या तो ढोते हैं या कंक्रीट हैंड ट्राली में उसे प्लेसिंग स्थान तक ले जाते हैं| कंक्रीट हैंड ट्राली एक पहिया ट्राली होती है जिसकी क्षमता 100 किलोग्राम से 250 किलोग्राम तक हो सकती है|      

concrete transit mixer machine

ट्रांजिट मिक्सर: बड़े प्रोजेक्ट में जहाँ पर हज़ारों क्यूबिक मीटर कंक्रीट प्लेस की जाती है, ऐसी जगह के लिए कंक्रीट मैन्युअल ना बनाकर आटोमेटिक बैचिंग प्लांट द्वारा तैयार करते हैं| बैचिंग प्लांट से कंक्रीटिंग प्लेसिंग साइट कुछ मीटर से कई किलोमीटर दूर हो सकती है| ऐसे में कंक्रीट को ट्रांसपोर्ट करने के लिए ट्रांजिट मिक्सर का उपयोग किया जाता है| ट्रांजिट मिक्सर का कार्य केवल कंक्रीट को ले जाना होता है| ट्रांजिट मिक्सर में अंदर की तरफ कोण में ब्लेड लगी होती हैं| यह ट्रांजिट मिक्सर लगातार घूमता रहता है जिससे उसमें रखी कंक्रीट ठोस नहीं होती| इसमें एंगल में लगी ब्लेड्स घूमने की दिशा अनुसार कंक्रीट को अंदर और बाहर की ओर धकेलती हैं| ट्रांजिट मिक्सर अलग-अलग आकार के आते हैं| आमतौर पर 05-06 क्यूबिक मीटर साइज के टी.एम देखे जाते हैं|   

  

ट्रांजिट मिक्सर कंक्रीट को सीधा साइट तक ले जा सकता है| यदि प्लेसिंग साइट टी.एम की पहुँच से बाहर होता है तो कंक्रीट पंप और पाइपलाइन की मदद से कंक्रीट को साइट तक पंप किया जाता है|

कंक्रीट पंप (Trailer Pump): अलग-अलग क्षमता के कंक्रीट पंप मार्केट में मौजूद हैं| कंक्रीट पंप पाइपलाइन की मदद से आर.एम.सी (रेडी मिक्स कंक्रीट) को सीधा प्लेसिंग साइट तक पंप करता है|   
  
truck mounted concrete pump

ट्रक माउंटेड कंक्रीट पंप: ट्रक माउंटेड कंक्रीट पंप मशीन में कंक्रीट पंप के साथ फोल्डेड पाइपलाइन रहती है| इसकी मदद से सीधा कंक्रीट को किसी दूर लोकेशन में प्लेस कर दिया जाता है जहाँ वैसे पहुंचना आसान नहीं होता| 

self loading concrete mixer

सेल्फ लोडिंग कंक्रीट मिक्सर: जैसा नाम से ही पता चलता है सेल्फ लोडिंग कंक्रीट मिक्सर मशीन कंक्रीट को बैच, मिक्स और ट्रांसपोर्ट करती है| इसमें कंक्रीट में लगने वाली सामग्री को मशीन द्वारा ही लोड और मिक्स किया जाता है| अच्छी तरह से मिक्स करने के बाद प्लेसिंग साइट पर इसे डाल दिया जाता है| एस.एल.एम यानि सेल्फ लोडिंग कंक्रीट मिक्सर कंक्रीट तैयार करने के लिए डिज़ाइन करी गई एक अनूठी मशीन है|   

Post a Comment

0 Comments