World TB Day 2023 Theme | विश्व ट्यूबरक्लोसिस दिवस 2023 | Tuberculosis meaning in Hindi

World TB Day 2023: टीबी दुनिया की सबसे घातक संक्रामक बिमारियों में से एक है| हर दिन, लगभग 28,000 लोग टीबी की चपेट में आते हैं और 4100 से अधिक लोग टीबी के कारण अपनी जान गंवा देते हैं| विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organisation) ने 2030 तक इस घातक बीमारी को दुनिया से खत्म करने का संकल्प लिया है| इसके लिए अटेंशन का निर्धारण और प्लानिंग कर ली गई है| दूसरी ओर, भारत ने 2025 तक इस बीमारी को देश से खत्म करने का संकल्प लिया है| वैश्विक ट्यूबरक्लोसिस (टीबी) महामारी को समाप्त करने के प्रयासों को बढ़ाने के लिए प्रत्येक वर्ष एक दिन विश्व टीबी डे के रूप में मनाया जाता है| आइये जानते हैं विश्व टीबी दिवस (World TB Day 2023) कब मनाते हैं और क्या है इस वर्ष की थीम (World TB Day 2023 Theme): 

world tb day 2023

ट्यूबरक्लोसिस क्या होता है (Tuberculosis meaning in Hindi)

ट्यूबरकोलॉसिस एक संक्रामक रोग है| आमतौर पर फेफड़ों पर हमला करने वाली यह बीमारी माइकोबैक्टीरियम ट्यूबरक्लोसिस नामक बैक्टीरिया और उसके प्रकारों से होती है| टीबी का बैक्टीरिया सांस से, छींकने या खांसने पर मुंह से निकले कणों से फ़ैल सकता है| टीबी बीमारी के बारे में जागरूकता होना बहुत जरुरी होता है| सही जानकारी के अभाव में रोगी टीबी के लक्षणों को लंबे समय तक नजरअंदाज करते रहते हैंसही समय पर पूरा इलाज कराने से टीबी पूरी तरह से ठीक हो जाती है| 

ट्यूबरकोलॉसिस को शार्ट फॉर्म में TB (टीबी) कहते हैं (Full Form of TB)| हिंदी में इसे यक्ष्मा, तपेदिक, क्षयरोग, एमटीबी या टीबी कहते हैं (Tuberculosis meaning in Hindi)|    


विश्व टीबी दिवस कब मनाया जाता है (World TB Day is celebrated on)

हर साल, टीबी के विनाशकारी स्वास्थ्य, सामाजिक और आर्थिक परिणामों के बारे में सार्वजनिक जागरूकता बढ़ाने और वैश्विक टीबी महामारी को समाप्त करने के प्रयासों को बढ़ाने के लिए 24 मार्च को विश्व ट्यूबरक्लोसिस (टीबी) दिवस (World Tuberculosis Day 2023) मनाया जाता है| वर्ष 1882 में इसी तारीख यानि 24 मार्च को डॉ रॉबर्ट कोच ने टीबी का कारण बनने वाले बैक्टीरिया (माइकोबैक्टीरियम ट्यूबरक्लोसिस) की खोज की, जिसने आगे चलकर टीबी बीमारी के निदान और इलाज की दिशा में रास्ता खोला था|

tb day 2023 in hindi

विश्व टीबी दिवस 2023 की थीम (World TB Day 2023 Theme) 

विश्व टीबी दिवस 2023 का विषय "येस, वी कैन एन्ड टीबी"

"Yes, We Can End TB

"हाँ! हम टीबी को समाप्त कर सकते हैं!" इस वर्ष वर्ल्ड टीबी डे 2023 का विषय, का उद्देश्य दुनिया भर के नेताओं से टीबी महामारी को रोकने के लिए कार्य करने का आग्रह करना है| इस साल के विषय में वित्त पोषण में वृद्धि, त्वरित कार्रवाई, बहुक्षेत्रीय सहयोग, डब्ल्यूएचओ के नए दिशानिर्देशों को तेजी से अपनाने और टीबी को खत्म करने के लिए इनोवेटिव तकनीक अपनाने के महत्व पर जोर दिया गया है|

विश्व टीबी दिवस 2022 का विषय "टीबी को समाप्त करने के लिए निवेश करें" था| 

World TB Day 2022 Theme: "Invest to End TB, Save Lives"

पिछले साल का विषय (World TB Day 2022 Theme) टीबी के खिलाफ लड़ाई को बढ़ाने और वैश्विक नेताओं द्वारा की गई टीबी को समाप्त करने की प्रतिबद्धताओं को हासिल करने के लिए संसाधनों का निवेश करने की तत्काल आवश्यकता को व्यक्त कर रहा था| 

world tb day 2023 theme


टीबी एचआईवी से ग्रस्त लोगों की मृत्यु का एक प्रमुख कारण है| विश्व टीबी दिवस (World TB Day 2023) इस बीमारी से प्रभावित लोगों पर ध्यान केंद्रित करने और टीबी की पीड़ा और मौतों को समाप्त करने के लिए त्वरित कार्रवाई का आह्वान करने का एक अवसर प्रदान करता है| 

मार्च 2018 में, नई दिल्ली में आयोजित टीबी उन्मूलन शिखर सम्मेलन के दौरान, प्रधान मंत्री ने भारत से निर्धारित समय से पांच साल पहले 2025 तक टीबी से संबंधित एसडीजी लक्ष्यों को प्राप्त करने का आह्वान किया था| भारत में वर्ल्ड ट्यूबरक्लोसिस डे 2023 (विश्व क्षय रोग दिवस) के अवसर पर, 24 मार्च, 2023 को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय और स्टॉप टीबी पार्टनरशिप 'वन वर्ल्ड टीबी समिट' आयोजित किया| प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने वाराणसी के रुद्राकाश कन्वेंशन सेंटर में वन वर्ल्ड टीबी शिखर सम्मेलन को संबोधित किया| उन्होंने टीबी-मुक्त पंचायत, एक छोटे टीबी निवारक उपचार (टीपीटी) के आधिकारिक अखिल भारतीय रोलआउट, टीबी के लिए परिवार-केंद्रित देखभाल मॉडल और भारत की वार्षिक टीबी रिपोर्ट 2023 जारी करने सहित विभिन्न पहलों की भी शुरुआत की|

Post a Comment

0 Comments