Reasi Railway Station: जम्मू-कश्मीर केंद्रशासित प्रदेश में चल रही महत्वाकांक्षी उधमपुर-श्रीनगर-बारामुला रेल लिंक परियोजना जल्द ही पूरा होने वाली है| इस परियोजना को 2002 में ही राष्ट्रीय परियोजना घोषित कर दिया गया था| तब से लेकर अब तक 272 किलोमीटर की इस परियोजना के 161 किलोमीटर के भाग को कई चरणों में कमीशन किया जा चूका है| शेष 111 किलोमीटर के कटरा-बनिहाल खंड का कार्य भी 2023 के अंत तक पूरा होने की संभावना है| शेष भारत का ट्रेन रूट वर्तमान में कटरा तक आता है| 2014 में उधमपुर से कटरा के सेक्शन को कमीशन किया गया था| कटरा-बनिहाल सेक्शन के पूरा होने के बाद भारतीय रेलवे की ट्रेन दिल्ली से श्रीनगर और उसके भी आगे बारामुला तक जा सकेगी| कटरा से रेल मार्ग के लगभग 13 किलोमीटर बाद रियासी रेलवे स्टेशन पड़ेगा| रियासी जिले के हेडक्वार्टर में स्थित यह रेलवे स्टेशन भी जल्द बनकर तैयार होने वाला है| आइये जानते हैं रियासी रेलवे स्टेशन के बारे में कुछ और जानकारी (About Reasi Railway Station):
रियासी रेलवे स्टेशन कहाँ पर है (Reasi Railway Station Location)
रियासी, जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश का एक जिला है| सड़क मार्ग से कटरा से 25 किलोमीटर की दुरी में स्थित रियासी शहर में अब रेल मार्ग द्वारा पहुँचना मुमकिन होने वाला है| दिल्ली से आते समय कटरा से अगला रेलवे स्टेशन रियासी रेलवे स्टेशन ही पड़ेगा| रेल मार्ग से रियासी स्टेशन की कटरा रेलवे स्टेशन से दुरी लगभग 13 किलोमीटर होगी| ज्ञात हो कटरा से रियासी स्टेशन की तरफ आते समय ही रेल मार्ग पर अंजी नदी पर पड़ने वाला भारत का पहला केबल रेल पुल 'अंजी पुल' पड़ेगा|
पुल पर पड़ेगा रियासी स्टेशन यार्ड (Reasi Railway Station Yard)
हिमालय की ऊँची चोटियों के बीच बन रहा रियासी रेलवे स्टेशन बहुत ख़ास होगा| अधिकतर पुल और सुरंगों के जरिये बन रहे कटरा-बनिहाल सेक्शन में रियासी रेलवे स्टेशन और यार्ड के लिए समतल जमीन उपलब्ध नहीं थी| इसी कारण रियासी यार्ड को ब्रिज संख्या 39 के ऊपर ही बनाया गया| वर्तमान में ब्रिज 39 का कार्य पूरा कर लिया गया है और ट्रैक बिछाने का कार्य भी जल्द शुरू किया जाएगा|
रियासी रेलवे स्टेशन पर होंगे 02 प्लेटफार्म (Reasi Railway Station Platform)
रियासी रेलवे स्टेशन पर 02 प्लेटफार्म होंगे, जो टनल संख्या 05 से होते हुए ब्रिज 39 के ऊपर से ब्रिज 38 तक जाएंगे|
कब तक तैयार होगा रियासी रेलवे स्टेशन (Reasi Railway Station Completion Date)
रियासी रेलवे स्टेशन का निर्माण बहुत तेज गति से चल रहा है| इसका कार्य इस वर्ष मध्य तक पूरी तरह से किये जाने की संभावना है| गणतंत्र दिवस 2023 के समारोह में यहाँ एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया|
रियासी रेलवे स्टेशन (Reasi Railway Station Photo)
Reasi Railway Station
Reasi Railway Station
Reasi Railway Yard
0 Comments