रेलवे प्लेटफार्म में लिखे A/D का क्या मतलब होता है | A/D means in Railway Platform

A/D means in Railway Platform: भारतीय रेलवे द्वारा करोड़ों लोग सफर करते हैं| ऐसे में प्रतिदिन ट्रेन पर सफर करते समय उन्हें कई बार प्लेटफार्म पर लिखे शार्ट फॉर्म जानने की जिज्ञासा होती है| जिज्ञासा के साथ, इसकी जानकारी भी होना बहुत जरुरी है, नहीं तो यात्री को इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है| ऐसा ही एक काम का शार्ट फॉर्म है A/D| यूँ तो यह अत्यंत सरल है, परन्तु न पता होने पर यात्रियों की रेलगाड़ी छूट भी सकती है| आइये जानते हैं रेलवे प्लेटफार्म में लिखे A/D का क्या मतलब होता है | A/D means in Railway Platform
a/D means in railway

रेलवे प्लेटफार्म में लिखे A/D का क्या मतलब होता है | A/D means in Railway Platform

कई बार प्लेटफार्म पर या रेलवे स्टेशन के बाहर डिस्प्ले बोर्ड पर ट्रेनों के आवागमन की जानकारी दिखाई जाती है| इसमें ट्रेन के नाम, ट्रेन नंबर के साथ A/D लिखा होता है| 
A: Arrival
D: Departure  
यहाँ पर A का अर्थ है अराइवल, यानि की ट्रेन के आने का समय| अगर इसके साथ कोई नंबर लिखा गया है, तो वह प्लेटफार्म नंबर दर्शाता है, जहाँ पर रेलगाड़ी आएगी| 
ऐसे ही D का तात्पर्य डिपार्चर से है, यानि प्लेटफार्म से ट्रेन जाएगी| इसके साथ लिखा गया समय, प्लेटफार्म से रेलगाड़ी के जाने का समय और लिखा गया नंबर प्लेटफार्म संख्या दर्शाता है जहाँ से रेलगाड़ी प्रस्थान करेगी| 
     

Post a Comment

0 Comments