कैसे करें Hrms e-pass से irctc pass booking : सम्पूर्ण जानकारी

भारतीय रेलवे ने अपने कर्मचारियों के लिए इ-पास से टिकट बुकिंग को ऑनलाइन कर दिया है| आइये जानते हैं रेलवे कर्मचारी घर बैठे कैसे इ-पास से ट्रेन में अपनी बर्थ आरक्षित करा सकते हैं:

जिस प्रकार रेलवे कर्मचारी को पहले पास-क्लर्क से "पास"(प्रिविलेज/पी.टी.ओ) कटवाना पड़ता था, उसी तरह अब भी पास-क्लर्क से "पास" कटवाने के लिए आवेदन करना होता है लेकिन अब यह प्रक्रिया ऑनलाइन होती है।  



कैसे करें इ-पास के लिए आवेदन (How to apply for e-pass in railway)  

  • इ-पास कटवाने के लिए रेलवे कर्मचारी के पास रेलवे HRMS में अकाउंट होना चाहिए| 
  • सबसे पहले कर्मचारी को "रेलवे HRMS" की वेबसाइट या एप्प पर जाना होगा|    

HRMS की वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करें
  • रेलवे HRMS की वेबसाइट पर जाने के बाद आपको login करना होता है| उसके लिए आपको अपना Username और पासवर्ड डालना होगा| 

यदि आप अपना Username और पासवर्ड भूल गए हैं तो जानें कैसे करें अपना Username रिकवर और अपना पासवर्ड रिसेट|      
  • Username और पासवर्ड डालने के बाद भारतीय रेलवे में आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा| उसे दर्ज करने के बाद आप अपने रेलवे HRMS के डैशबोर्ड पर आ जायेंगे|   
e-pass online booking for railway employee

  • डैशबोर्ड पर लेफ्ट की तरफ पहले "पास"/Pass पर और उसके बाद "Apply for e-pass" पर क्लिक करें| 
e-pass ticket booking railway

  • अगली स्क्रीन पर आपको प्रिविलेज और पी.टी.ओ के दो विकल्प मिलेंगे| अपनी इच्छा अनुसार अपना ऑप्शन चुन कर "Go" पर क्लिक करें|     
  • फिर आपके समक्ष चुने हुए विकल्प अनुसार आपके पुराने लिए हुए और बचे हुए पास का विवरण खुल जाएगा| पास लेने या पिछले लिए पास की जानकारी देखने के लिए View/Apply पर क्लिक करें| 
railway hrms pass generate


  • नया पास लेने के लिए New Application पर क्लिक करें| अगली स्कीन में अपने स्टेशन दर्ज करें जहाँ का पास कटवाना हो और साथ ही उन परिवार सदस्यों के आगे वाले बॉक्स पर टिक करें जिनको पास में सम्मिलित करना हो| उसके बाद submit पर क्लिक करने से आपका आवेदन आपके "डीलिंग पास क्लर्क" के पास पहुँच जाएगा| इसकी जानकारी के लिए आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक मैसेज आएगा| 
  • क्लर्क द्वारा "पास" इशू करने के बाद आपको एक मैसेज आएगा जिसमें आपके "पास" का UPN नंबर भी लिखा होगा| इस "इशू पास" की जानकारी (UPN के साथ) आप फिर से अपने HRMS वेबसाइट पर login करके भी ले सकते हैं|    

क्या होता है UPN (UPN full form in railway)
  • UPN का मतलब है Unique Pass Number| जैसे पहले मैनुअल पास पर रिकॉर्ड के लिए एक नंबर दर्ज होता था, वैसे ही ऑनलाइन कटने वाले e-pass का भी एक unique पास नंबर होता है|     
  • इसी UPN नंबर से आप IRCTC की वेबसाइट पर टिकट बुक कर सकते हैं|  
 

कैसे करें e-pass से ऑनलाइन टिकट  

  • E-pass से टिकट बुक करने के लिए रेलवे कर्मचारी का irctc में अकाउंट होना जरुरी है|    
यहाँ खोलें IRCTC में अपना फ्री अकाउंट : क्लिक करें  
  • IRCTC में लॉगिन होने के बाद आपको "पास बुकिंग/ Pass Booking" ऑप्शन पर जाना होगा| इसके लिए स्क्रीन के ऊपर दिए गए ड्राप बॉक्स पर क्लिक करें।
  • बिना लॉगिन हुए आपको "पास बुकिंग" ऑप्शन नहीं दिखाई देगा।      

  • Login होने के बाद "Trains" पर फिर "Pass Booking" पर क्लिक करने से आप पास से ट्रेन बुक करने की प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं| 
you are booking in pass booking
  • अपनी यात्रा अनुसार ट्रेन और क्लास चुनने के बाद जब आप Book Now पर क्लिक करेंगे तो पैसेंजर डिटेल्स की स्क्रीन पर आपसे concession की जानकारी मांगी जायेगी।  
railway concession pass booking
  • Concession के ड्राप डाउन मेनू में Pass Booking ऑप्शन पर क्लिक करने पर आपसे पास नंबर (UPN) और पास कोड माँगा जाएगा।        
what is pass code in e-pass
  • पास नंबर के बॉक्स पर आपको मैसेज में आया UPN नंबर दर्ज करना होगा। यह पास नंबर आप HRMS की वेबसाइट पर भी देख सकते हैं| 

इ-पास में "पास कोड" क्या होता है (What is pass booking code in irctc)

  • पास कोड के बॉक्स में आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आया पास कोड (या OTP) डालना होता है| लेकिन यह पास कोड अपने आप नहीं आता| इसे HRMS की वेबसाइट पर लॉगिन कर जनरेट करना होता है|
  • पास कोड जनरेट करने के लिए, HRMS वेबसाइट के पास सेक्शन में जाएँ और अपने Issued Pass को देखें। पास कोड यूजर को पास जनरेट होने के समय मोबाइल पर पास नंबर के साथ ही आता है| यदि वह मैसेज फ़ोन में प्राप्त नहीं हुआ तो एचआरएमएस से दोबारा इसे प्राप्त कर सकते हैं| इसके लिए HRMS पर लॉगिन होकर, जिस पास नंबर (UPN) के पास का उपयोग आप करना चाहते हैं उसके आगे generate pass code पर क्लिक करें। इसके बाद आपको एक OTP आएगा जिसे pass code कहते हैं| इस pass code को irctc के टिकट बुकिंग पेज पर दर्ज कर, अपनी दूसरी जानकारी भरें| 
  • आगे की प्रक्रिया में अपनी बर्थ अनुसार भुगतान कर (पी.टी.ओ के केस में) आप टिकट बुक करा सकते हैं|              

Post a Comment

0 Comments