भारत का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन | Largest Railway Station in India

Largest Railway Station in India: भारतीय रेलवे आकार के हिसाब से दुनिया की चौथी सबसे बड़ी रेलवे प्रणाली है, जिसकी कुल मार्ग लंबाई 31 मार्च 2022 तक लगभग 67,956 किमी थी| भारतीय रेलवे यात्रियों को अधिक सुविधा प्रदान करने के लिए ट्रैक की लंबाई बढ़ाने के लिए लगातार कार्य कर रहा है| रेल यात्रा को आरामदायक बनाने के लिए देश के विभिन्न हिस्सों में 7000 से भी अधिक रेलवे स्टेशन बनाए गए हैं| ऐसे में कई बार भारतीय रेलवे में विशेष रूचि रखने वाले लोगों के मन में ख्याल आता है कि भारत का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन कौन सा है| इस लेख में आइये जानते हैं कौन से स्टेशन को कहते हैं भारत का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन (Largest Railway Station in India):

bharat ka sabse bada railway station

भारत का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन कौन सा है (Largest Railway Station in India)

अलग-अलग कारणों से भारत में रेलवे स्टेशनों को बड़ा माना जा सकता है जैसे वास्तुशिल्प संरचना और डिजाइन का आकार और ऊंचाई के आधार पर, प्लेटफार्मों की कुल संख्या के आधार पर, प्लेटफार्म की लंबाई के आधार पर या फिर जंक्शन यानि स्टेशन से जाने वाले रेलवे मार्गों की संख्या के आधार पर| ऐसे में आइये जानते हैं इन्हीं आधार पर किसे कह सकते हैं भारत का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन:

csmt railway station

छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT Railway Station)

वास्तुकला संरचना और डिजाइन का आकार और ऊंचाई के आधार पर छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन है| इस स्टेशन का निर्माण 1878 में शुरू हुआ और 1887 में पूरा हुआ| मार्च 1996 में, मराठा साम्राज्य के संस्थापक सम्राट छत्रपति शिवाजी के सम्मान में स्टेशन का नाम विक्टोरिया टर्मिनस से बदलकर "छत्रपति शिवाजी टर्मिनस" (CST) कर दिया गया था| 2017 में, स्टेशन का नाम फिर से "छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस" (CSMT) रखा गया| छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल के रूप में सूचीबद्ध एक ऐतिहासिक रेलवे स्टेशन है|

पढ़ें: भारत का सबसे बड़े नाम वाला रेलवे स्टेशन 

हावड़ा रेलवे जंक्शन (Howrah railway junction)

अगर रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्मों की कुल संख्या के आधार पर देखा जाए तो हावड़ा जंक्शन भारत का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन है| हावड़ा स्टेशन पर प्लेटफार्मों की कुल संख्या 23 है| हावड़ा जंक्शन रेलवे स्टेशन भारत में सबसे बड़े मौजूदा रेलवे परिसरों में से एक है| प्रत्येक दिन लगभग 600 यात्री ट्रेनें इस स्टेशन से गुजरती हैं, इसके 23 प्लेटफार्मों का उपयोग करती हैं, और प्रति दिन दस लाख से अधिक यात्रियों की सेवा करती हैं|  पूरे भारत में 1373 स्टेशन सीधे हावड़ा रेलवे स्टेशन से जुड़े हुए हैं| इसलिए, हावड़ा जंक्शन कुल यात्रियों की संख्या में सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशनों में से एक है| 

हुबली रेलवे जंक्शन (Hubballi railway junction)

स्टेशन पर मौजूद प्लेटफार्म की लंबाई के आधार पर हुबली जंक्शन रेलवे स्टेशन भारत का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन है| इस स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 की कुल लंबाई 1,505 मीटर है, जो इसे भारत का ही नहीं दुनिया का सबसे लंबा रेलवे प्लेटफॉर्म बनाती है| 

2015 में हुबली जंक्शन रेलवे स्टेशन का नाम 'हुबली' से बदलकर 'हुबली' कर दिया गया था| बाद में, इसका नाम बदलकर श्री सिद्धरूधा स्वामीजी कर दिया गया| श्री सिद्धरूधा स्वामीजी एक भारतीय हिंदू गुरु और दार्शनिक थे| मार्च 2021 से पहले सबसे लंबे प्लेटफॉर्म वाला स्टेशन गोरखपुर जंक्शन था| 

पढ़ें: भारत का सबसे छोटे नाम वाला रेलवे स्टेशन

mathura railway station photo

मथुरा जंक्शन (Mathura Railway Junction)
मथुरा जंक्शन रेलवे स्टेशन से निकलते अलग-अलग रेलवे मार्गों की कुल संख्या के मामले में सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन है| मथुरा जंक्शन से सात उभरते हुए रेलवे मार्ग हैं| 


इस स्टेशन पर प्लेटफार्मों की कुल संख्या 10 है जहाँ प्लेटफॉर्म 10 वृंदावन मीटर गेज लाइन को समर्पित है| 

Post a Comment

0 Comments